• English
  • Login / Register

रेनो डस्टर का अपडेट वर्जन रशिया में दिखाया

संशोधित: अक्टूबर 12, 2015 05:47 pm | saad | रेनॉल्ट डस्टर 2016-2019

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

फ्रेंच आॅटोमेकर कम्पनी रेनो ने नई डस्टर को रशियन आॅटो मार्केट में दिखाया है। इससे पहले 2015-रेनो डस्टर को ब्राजील आॅटो मार्केट में भी उतारा गया था। रशिया में अनव्हील हुई रेनो डस्टर को रिफ्रेश एक्सटिरियर, इंटिरियर कम्फर्ट इंटिरियर और एक नए इंजन के साथ डिस्प्ले किया गया है।

इसमें नया क्या है ....

एक्सटिरियर :

1. रेनो डस्टर की फ्रंट प्रोफाइल पर अच्छी क्वालिटी की ब्लैक ग्रिल इसे दूसरे माॅडल्स से अलग करती है। वहीं रिडिजायन हैडलाइट्स, LED DRLs के साथ सिल्वर फिनिस्ड स्कीड गार्ड आकर्षक है।

2. साइड प्रोफाइल में स्टाइलिश अलाॅय और ब्राउनी रूफ रेल्स के साथ एंटिना पहली नज़र में लुभाते हैं।

3. वर्तमान वर्जन के मुकाबले टेल लाइट्स काफी अच्छे और बेहतर है।

इंटिरियर :

1. नए सेन्ट्रल कंसोल में अपटेडेट इंफोटेन्मेंट सिस्टम आपका स्वागत करते हुए प्रतीत होता है।

2. यह एडवांस यूनिट ‘मीडिया नव’ को भी सपोर्ट करता है, ताकि आप ट्रैफिक जानकारियों से अपडेट हो सकें।

3. रियर व्यू कैमरा, हीटेड विंडषीट और क्रूज़ कंट्रोल अतिरिक्त फीचर्स हैं।

4. इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पहले से कहीं बड़ा और बेहतर है।

इंजन :

1. रशिया में अनविल्ड हुई रेनो डस्टर में नया 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो 114bhp पावर जेनरेट करेगा।

2. टाॅप माॅडल में 2.0 लीटर इंजन लगा है जो पिछले वेरिएंट के मुकाबले 8bhp पावर अधिक जेनरेट करेगा।

3. इसके पिछले 90bhp पावर इंजन को बदलकर 109bhp डीज़ल इंजन ऑप्शन के तौर पर दिया गया है।

चूंकि डस्टर का अपडेटेड वर्जन 2015-रेनो डस्टर कुछ समय पहले ही देश में लाॅन्च हुआ है, इसलिए इसका रिफ्रेश वर्जन आने में समय लगेगा। संभावना जताई जा रही है कि रेनो डस्टर का अपडेटेड वर्जन अगले साल 2016 में उतारा जा सकता है।

was this article helpful ?

रेनॉल्ट डस्टर 2016-2019 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience