महाराष्ट्र में अप्रैल 2019 से पहले बिके वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट हुई अनिवार्य, जानिए कैसे करें अप्लाय
प्रकाशित: मार्च 10, 2025 04:20 pm । भानु
- 183 Views
- Write a कमेंट
महाराष्ट्र ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने हाल ही में एक नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के अनुसार अप्रैल 2019 से पहले बिके सभी वाहनों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य होगा। 31 मार्च 2025 से पहले ऐसे सभी वाहनो को ये नंबर प्लेट लगवानी होगी।
यदि आपको ये नंबर प्लेट लेेने के बारे में कोई कंफ्यूजन है है तो आपको आगे पूरे स्टेप्स के बारे में जानकारी तो मिलेगी ही,साथ ही एक बात और जरूरी है कि आपको इस वेबसाइट का इस्तेमाल करते हुए थोड़ा धैर्य रखना होगा क्योंकि पेज लोड होने में समय लग सकता है।
नोट: बता दें कि आप हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए केवल तभी आवेदन कर सकते हैं यदि आपका व्हीकल महाराष्ट्र राज्य में अप्रैल 2019 से पहले रजिस्टर्ड है।
पहला स्टेप- अपना आरटीओ चुनें
पहला काम आपको ये करना है कि इस लिंक पर जाएं और अपना शहर/आरटीओ चुनें जहां आपकी कार रजिस्टर्ड है।
दूसरा स्टेप- हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बुक करें
यदि आप पहली बार हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लेने जा रहे हैं तो अपना शहर चुनने के बाद ‘Book High Security Registration Plate’ में जाकर ‘Book’ करें। यदि आपकी मौजूदा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट डैमेज हो गई है तो आप रिप्लेसमेंट प्लेट को भी ऑर्डर कर सकते हैं।
तीसरा स्टेप- बुकिंंग डीटेल्स दर्ज करें
इस स्टेप में आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर,चेसिस नंबर,इंजन नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें। बता दें कि आपको अपने चेसिस और इंजन के आखिरी 5 नंबर ही दर्ज करने होंगे।
चौथा स्टेप- अपनी कॉन्टेक्ट डीटेल्स दर्ज करें
अब आपको व्हीकल ओनर का नाम,बिलिेंग का पता और ई मेल आईडी दर्ज करनी है।
पांचवा स्टेप- ओटीपी वेरिफाय करें
आपके मोबाइल नंबर पर आने वाला ओटीपी वेरिफाय करें।
छठा स्टेप - डिलीवरी का मोड चुनें
ओटीपी वेरिफाय होने के बाद आपको दो ऑप्शंस मिलेंगे। या तो आप सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाए या फिर आपके घर के पते पर भी रजिस्ट्रेशन प्लेट डिलीवर हो सकती है। यदि आप होम डिलीवरी का ऑप्शन चुनते हैं तो आपको बाइक की प्लेट के लिए अतिरिक्त 125 रुपये देने होंगे और कार के लिए 250 रुपये डिलीवरी चार्ज के तौर पर देने होंगे।
इस सर्विस की उपलब्धता के लिए आपके घर पर नंबर प्लेट की डिलीवरी के लिए आपको अपना पिनकोड दर्ज करना होगा। यदि वो सेवा उपलब्ध है तो ठीक और यदि नहीं तो आपको मैनुअली सेंटर को सलेक्ट करना होगा।
होम डिलीवरी चुनने के बाद आपको अपने नजदीकी ऑथोराइज्ड फिटमेंट सेंटर से नंबर प्लेट लगवाने के लिए संपर्क करना होगा। आप इसी पोर्टल पर जाकर नजदीकी डीलरशिप देख सकते हैं।
सातवा स्टेप- होम डिलीवरी उपलब्ध नहीं होने पर सेंटर से अपॉइन्टमेंट लें
अपने आसपासे सेंटर्स ढूंढने के लिए अपना शहर चुनें और पिनकोड दर्ज करें। फिर आपको सभी सेंटर्स की लिस्ट दिखेगी जिसमें आपको अपनी सुविधा के अनुसार एक सेंटर चुनना होगा।
आठवा स्टेप - अपॉइन्टमेंट का दिन और समय चुनें
सेंटर या डीलर को सलेक्ट करने के बाद आपको किसी एक तारीख पर टाइम स्लॉट्स दिख जाएंगे। आपको अपनी सुविधा के अनुसार उसे चुनना होगा।
नवा स्टेप -बुकिंग समरी देखें
इंस्टॉलेशन का स्लॉट सलेक्ट करने के बाद आपको बुकिंग की डीटेल्स मिल जाएंगी। लेकिन आगे बढ़ने से पहले पूरी डीटेल्स को अपनी तरफ से वेरिफाय कर लें।
दसवा स्टेप- फाइनल पेमेंट
अब बारी है पेमेंट करने की जिसमें कार के लिए आपको 745 रुपये देने होंगे जिसमें जीएसटी शामिल नहीं है। आप यूपीआई,डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से पैसे भर सकते हैं। 2 व्हीलर और ट्रेक्टर के लिए आपको 450 रुपये देने होंगे जिसमें जीएसटी शामिल नहीं है।
आखिरी स्टेप: रसीद डाउनलोड करें
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बुक करने के बाद अपनी रसीद डाउनलोड कर लें और सेंटर पर जाने से पहले अपनी आरसी और आई प्रूफ ले जाना ना भुलें।
क्या होती हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट में यूनीक नंबर और कोड होते हैं। इनमें एक नॉन रियूजेबल लॉक्स होते हैं जिनके टूटने के बाद ये नंबर प्लेट दोबारा नहीं लगाई जा सकती है। सरकार की ओर से अप्रैल 2019 के बाद मैन्यूफैक्चर हुई सभी गाड़ियों पर ये नंबर प्लेट अनिवार्य कर दी गई थी और इसकी अनिवार्यता का मकसद वहान संबंधी अपराध और सड़क सुरक्षा से जुड़ा था।