बीएमडब्ल्यू 520डी एम स्पोर्ट लॉन्च, कीमत 54 लाख रूपए
बीएमडब्ल्यू ने लग्ज़री सेडान 5-सीरीज का हाई परफॉर्मेंस वेरिएंट 520डी एम स्पोर्ट लॉन्च किया है। इसकी कीमत 54 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसे बीएमडब्लयू की स्टैंडर्ड 520डी पर तैयार किया गया है।
यह वेरिएंट, रेग्युलर सेडान के मुकाबले कई मामलों में अलग होगा। सबसे ज्यादा आकर्षक और अलग इसकी फ्रंट प्रोफाइल है। यहां बीएमडब्ल्यू एम-5 से मिलता-जुलता बम्पर और एयर इनटेक सेक्शन दिया गया है। साइड प्रोफाइल में साइड-स्कर्ट, 18 इंच के नए अलॉय व्हील और फ्रंट फ्रेंडर पर ‘एम' बैज़ दिया गया है। पीछे की तरफ भी कुछ अहम बदलाव हुए हैं। यहां नए बम्पर के साथ ब्लैक डिफ्यूजर और ब्लैक क्रोम फिनिश वाला एग्जॉस्ट दिया गया है। कार को कुल तीन कलर अल्पाइन व्हाइट, मेडीटेरेनियन ब्लू और कार्बन ब्लैक में उतारा गया है।
बाकी सारे फीचर्स 520डी जैसे ही हैं। केबिन को लग्ज़री बनाने के लिए ब्लैक और बेज़ कलर कॉम्बिनेशन दिया गया है। इसमें लैदर अपहोल्स्ट्री, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट, आई-ड्राइव के साथ नेविगेशन और ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे। आपको एम वेरिएंट की याद दिलाने वाला एम मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील भी यहां दिया गया है, जो पैडल शिफ्टर्स के साथ है। डोर सिल सहित कुछ स्थानों पर एम स्पोर्ट बैज़िंग दी गई है।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें मैजूदा 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है। इसकी पावर 190 पीएस और टॉर्क 400 एनएम है। यह पिछले पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कार की टॉप स्पीड 233 किलोमीटर प्रति घंटा है। दावा है कि यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 7.7 सेकंड में पा लेगी।
एम स्पोर्ट वेरिएंट को 520 डी और 530डी की तरह चेन्नई स्थित प्लांट में तैयार किया जाएगा। कंपनी ने हाल ही में 5-सीरीज सेडान रेंज में पेट्रोल इंजन वाली 520आई कार भी उतारी थी। इसे सीधे आयात करके बेचा जा रहा है। कंपनी इन दिनों 5-सीरीज सेडान के नए वर्जन पर काम कर रही है। संभावना है कि इसे डेट्रॉयट मोटर शो-2017 में पेश किया जाएगा।