फेम-2 स्कीम के तहत भारत में स्थापित हुए 350 इलेक्ट्रिक चार्जर स्टेशन
प्रकाशित: जुलाई 22, 2021 05:57 pm । सोनू
- 3.2K Views
- Write a कमेंट
फेम-2 स्कीम के तहत देश में 6 जुलाई 2021 तक 350 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर स्टेशन स्थापित किए जा चुके हैं। यह जानकारी राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने पार्लिमेंट में मानसून सत्र के दौरान दी।
देश में जो 350 इलेक्ट्रिक चार्जर स्टेशन लगे हैं उनमें से चंडीगढ़ में 49, जयपुर में 49, रांची में 29, आगरा 10 में और बाकी अन्य शहरों में स्थापित हुए हैं।
फेम-2 स्कीम अप्रैल 2019 में लागू हुई थी जिसे पांच तक चलाया जाएगा। इस दौरान इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री बढ़ाने और भारत में ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने के लिए 10,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
भारत में फेम-2 स्कीम के तहत 2636 चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। फेम-2 वेबसाइट के अनुसार महाराष्ट्र में 317, आंध्रप्रदेश में 266, तमिलनाडू में 256, गुजरात में 228, राजस्थान में 205, उत्तर प्रदेश में 207, कर्नाटक में 172, मध्यप्रदेश में 159, पश्चिम बंगाल में 141, तेलंगाना में 138, केरल में 131, दिल्ली में 72, चंडीगढ़ में 70, हरियाणा में 50, मेघालय में 40, बिहार में 37, सिक्किम में 29, 25 जम्मू एंड कश्मीर में, 25 छत्तीसगढ़ में, 20 आसाम में, 18 ओड़िसा में, 10 उत्तराखंड में, 10 पुड्डुचेरी और 10 हिमाचल प्रदेश में चार्जर स्टेशन स्थापित किए जाएंगे।
इनमें 1633 फास्ट चार्जर होंगे जबकि बाकी 1003 रेगुलर चार्जर स्टेशन होंगे।
यह भी पढ़ें : मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार 2025 तक होगी लॉन्च
0 out ऑफ 0 found this helpful