जनवरी 2025 के कॉम्पैक्ट और मिडसाइज हैचबैक कारों के बिक्री के आंकड़े सामने आ चुके हैं। इस लिस्ट में मारुति वैगन आर और मारुति स्विफ्ट जनवरी 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार रही। इस रिपोर्ट में हमनें मिडसाइज और कॉम्पैक्ट हैचबैक कार के बिक्री का डेटा पेश किया है। आगे देखिए कौनसी कार को मिले कितने बिक्री के आंकड़े: मॉडल जनवरी 2025 जनवरी 2024 दिसंबर 2024 मारुति वैगन आर 24,078 17,756 17,303 मारुति स्विफ्ट 17,081 15,370 10,421 टाटा टियागो (आईसीई + ईवी) 6,807 6,482 5,006 हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 5,311 6,865 4,489 मारुति इग्निस 3,780 2,598 749 मारुति सेलेरियो 1,954 4,406 748 जनवरी 2025 में मारुति वैगन आर को भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार का ताज मिला है। ये इस लिस्ट में एकमात्र ऐसी कार है जिसे 20,000 यूनिट्स से ज्यादा बिक्री के आंकड़े मिले हैं और इसकी मासिक एवं सालाना सेल्स ग्रोथ क्रमश: 39 प्रतिशत और 36 प्रतिशत रही। 17,000 यूनिट्स बिक्री के आंकड़ों के साथ मारुति स्विफ्ट की मासिक बिक्री में 69 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। स्विफ्ट इस लिस्ट में दूसरी ऐसी कार है जिसे 10,000 यूनिट्स से ज्यादा बिक्री के आंकड़े मिले। टाटा टियागो की मासिक बिक्री में भी 36 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। जनवरी 2025 में टाटा ने टियागो की करीब 6,800 से ज्यादा यूनिट्स बेची। बता दें कि इसके बिक्री के आंंकड़ों में इसके आईसीई वर्जन और इलेक्ट्रिक वर्जन दोनों के आंकड़े शामिल है। जनवरी 2025 में हुंडई ग्रैंड आई10 निओस की 5,300 से ज्यादा यूनिट्स बिकी। हालांकि,इसकी मासिक ग्रोथ में 15.5 प्रतिशत का इजाफा हुआ है जबकि इसकी सालाना बिक्री में 22.7 प्रतिशत की कमी आई है। मारुति इग्निस इस लिस्ट में 5वे स्थान पर है जिसकी जनवरी 2025 में 3,700 यूनिट्स बिकी और इसकी मासिक और सालाना बिक्री में 80 और 31 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। पिछले महीने सेलेरियो कार की कुल 1900 यूनिट्स बिकी जिसकी मासिक सेल्स में 62 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज हुई है मगर सालाना बिक्री में 56 प्रतिशत की गिरावट आई है।