• English
  • Login / Register

टाटा नेक्सन ईवी अब नहीं रहेगी सिल्वर कलर में उपलब्ध, तीन ही कलर की मिलेगी चॉइस

प्रकाशित: दिसंबर 28, 2021 04:44 pm । भानुटाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023

  • 1.5K Views
  • Write a कमेंट

  • टाटा इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के हर वेरिएंट में दे रही थी सिल्वर कलर की चॉइस
  • इसके अलावा और कोई बदलाव नहीं किया गया है इस इलेक्ट्रिक कार में 
  • 30.2 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक और 129 पीएस की पावर देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है इसमें 
  • 14.24 लाख रुपये से लेकर 16.85 लाख रुपये के बीच है इसकी प्राइस

इस साल अक्टूबर के महीने में नेक्सन एसयूवी में सिल्वर कलर का ऑप्शन बंद करने के बाद अब टाटा ने इसके इलेक्ट्रिक वर्जन में भी इसकी चॉइस देना बंद कर दी है। ऐसे में अब ये कार भी 3 कलर ऑप्शंस: सिग्नेचर टील ब्लू,ग्लेशियर व्हाइट और डार्क एडिशन (मिडनाइट ब्लैक) में ही उपलब्ध रहेगी। 

टाटा नेक्सन ईवी में सिल्वर कलर बंद होने के बाद कंपनी क्या कोई नया कलर ऑप्शन देगी? इस बात की जानकारी अभी नहीं मिली है। ये कलर ऑप्शन बंद करने के अलावा कंपनी ने इस कार में और कोई बदलाव नहीं किया है। 

इस इलेक्ट्रिक कार में ज़िपट्रॉन ईवी पावरट्रेन टेक्नोलॉजी के साथ 30.2 केडब्ल्यूएच लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इस बैटरी को 129 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है। कंपनी के अनुसार यह कार फुल चार्ज होने के बाद 312 कलोमीटर का सफर तय करने में सक्षम है। डीसी फास्ट चार्जर की मदद से ये 60​ मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। दिल्ली आरटीओ के जरिए सामने आए एक डॉक्यूमेंट की मानें तो टाटा नेक्सन ईवी में अपडेटेड पावरट्रेन जल्द मिल सकता है जिससे ये कार पहले से ज्यादा पावरफुल हो जाएगी।

Tata Nexon EV Now Gets Two Minor Updates Like The Standard Nexon

 यह इलेक्ट्रिक कार तीन वेरिएंट एक्सएम, एक्सजेड प्लस और एक्सजेड प्लस लक्स में उपलब्ध है जिसकी कीमत 14.24 लाख रुपये से लेकर 16.85 लाख रुपये के बीच है। वैसे तो सीधे तौर पर इसका मुकाबला किसी दूसरी कार से नहीं है मगर ये,हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और एमजी जेडएस ईवी से ज्यादा अफोर्डेबल कार है। हालांकि बहुत जल्द टाटा नेक्सन ईवी के टक्कर में महिंद्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक और एमजी की 2023 तक लॉन्च होने वाली इनेक्ट्रिक कार से भी मुकाबला रहेगा। 

was this article helpful ?

टाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on टाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience