रोल्स राॅयस डाॅन 8 मार्च को होगी लाॅन्च
प्रकाशित: फरवरी 29, 2016 06:29 pm । nabeel । रोल्स-रॉयस डॉन
- 10 व्यूज़
- Write a कमेंट
दुनिया के सबसे लग्ज़री ब्रांड में से एक रोल्स राॅयस अपनी आॅपन-टाॅप कार डाॅन को 8 मार्च को लाॅन्च करेगी। इस लग्ज़री कार का वर्ल्ड डेब्यू पिछले साल 8 सितम्बर, 2015 को किया गया था। लाॅन्चिंग तारीख को वल्र्ड मीडिया द्वारा साउथ अफ्रिका के वेस्टर्न केप की सड़कों पर डाॅन की ड्राइविंग और टेस्टिंग ली जाएगी। डाॅन कंपनी की रेथ कूपे का आॅपन-टाॅप वर्जन है जिसकी बिक्री इस साल की पहली तिमाही से शुरू की जाएगी। ‘डाॅन’ नाम कंपनी ने पहली बार 1949 में किया था और यह विरासत आज तक जारी है।
डाॅन में 6.6 लीटर का वी12 इंजन लगा है जो 624बीएचपी की ताकत पैदा करता है। इस इंजन को रेथ कूपे में भी इस्तेमाल किया गया था। आपको बता दें कि कंपनी ने हालही में अपनी मशहूर कार फैंटम का निर्माण बंद करने की घोषणा की है। फैंटम के अलावा रोल्स रॉयस फैंटम कूपे और ड्रॉपहैड कूपे का प्रोडक्शन भी बंद करने जा रही है। इन्हें भविष्य में दोबारा नहीं बनाया जाएगा।
इस मौके पर रोल्स रॉयस मोटर कार्स के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर टॉर्स्न मुलर ऑटवोस ने कहा कि ‘हमारी नई रोल्स राॅयस डाॅन के साथ आॅपन-टाॅप और सुपर लग्ज़री मोटरिंग का एक नया युग शुरू होता है।’
रोल्स-राॅयस मोटर कार्स के ग्लोबल कम्यूनिकेशन के डायरेक्टर रिचर्ड कार्टर ने बताया कि ‘एक साउथ अफ्रिकी होने के नाते यह मेरे लिए एक गर्व की बात है कि मेरी जन्म स्थली देश में मैं दुनिया के अग्रणी लग्ज़री ब्रांड रोल्स राॅयस को ला रहा हूं।’
यह भी पढ़ें :अब और नहीं बनेंगी रोल्स रॉयस फैंटम, 13 साल से बन रहा था मौजूदा मॉडल
- Renew Rolls Royce Dawn Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Best Health Insurance Plans - Compare & Save Big! - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful