फोर्स अर्बेनिया फ्रंट left side imageफोर्स अर्बेनिया फ्रंट व्यू image
  • + 2कलर
  • + 16फोटो
  • shorts
  • वीडियो

फोर्स अर्बेनिया

4.619 रिव्यूजrate एन्ड win ₹1000
Rs.30.51 - 37.21 लाख*
*एक्स-शोरूम कीमत नई दिल्ली
View May ऑफर

फोर्स अर्बेनिया के प्रमुख स्पेसिफिकेशन

इंजन2596 सीसी
पावर114 बीएचपी
ट्रांसमिशनमैनुअल
माइलेज11 किमी/लीटर
फ्यूलडीजल
सीटिंग कैपेसिटी11, 13, 14, 17, 10

फोर्स अर्बेनिया प्राइस

फोर्स अर्बेनिया की कीमत 30.51 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 37.21 लाख रुपये है। अर्बेनिया 8 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें अर्बेनिया 3615डब्ल्यूबी 14 सीटर बेस मॉडल है और फोर्स अर्बेनिया 4400डब्ल्यूबी 13 सीटर टॉप मॉडल है।
और देखें
अर्बेनिया 3615डब्ल्यूबी 14 सीटर(बेस मॉडल)2596 सीसी, मैनुअल, डीजल, 11 किमी/लीटर30.51 लाख*View May ऑफर
अर्बेनिया 3350डब्ल्यूबी 10 सीटर2596 सीसी, मैनुअल, डीजल, 11 किमी/लीटर31.06 लाख*View May ऑफर
अर्बेनिया 3350डब्ल्यूबी 11 सीटर2596 सीसी, मैनुअल, डीजल, 11 किमी/लीटर31.06 लाख*View May ऑफर
अर्बेनिया 4400डब्ल्यूबी 14 सीटर2596 सीसी, मैनुअल, डीजल, 11 किमी/लीटर33.08 लाख*View May ऑफर
अर्बेनिया 4400डब्ल्यूबी 17 सीटर2596 सीसी, मैनुअल, डीजल, 11 किमी/लीटर33.15 लाख*View May ऑफर
सभी वेरिएंट देखें

फोर्स अर्बेनिया रिव्यू

CarDekho Experts
यदि आपकी फैमिली इतनी बड़ी है कि उसका काम एमपीवी से नहीं चल सकता है तो आपको फोर्स अर्बानिया जैसी कार की जरूरत है। इसमें आपकी फैमिली एक साथ कंफर्टेबल होकर बैठ सकती है। इसके लुक्स भी इतने अच्छे हैं कि आपको इसे कहीं भी ले जाने में शर्म नहीं आएगी। मगर इसे पार्क करना आसान नहीं है।

Overview

आज की दुनिया में यदि आपकी पूरी फैमिली एकसाथ रहती है तो ये काफी स्पेशल चीज है। जॉइन्ट फैमिली में तो बहुत सारे लोगों के साथ सफर करने का मजा ही कुछ और है, भले ही आप फिर पिकनिक या फंक्शन में ही क्यों ना जा रहे हो। इस काम के लिए जाहिर तौर पर आप टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को चुनेंगे क्योंकि उसने फैमिली एमपीवी सेगमेंट में बेंचमार्क सेट किया है। हम इस बात की गारंटी देते हैं कि आपको 30 से 35 लाख रुपये की प्राइस रेंज में एक ऐसे ऑप्शन के बारे में नहीं पाता होगा जो मौजूद है और उसका नाम है फोर्स अर्बानिया। आप इसे प्राइवेट व्हीकल के तौर पर भी ले सकते है जिसमें आपकी फैमिली के 10 लोग आराम से बैठ सकते हैं और आप इसे काफी तरीकों से कस्टमाइज भी करा सकते हैं। तो क्या आपकी बड़ी फैमिली के लिए अर्बानिया रहेगी परफैक्ट या फिर दो इनोवा लेना ज्यादा रहेगा बेहतर?

प्राइवेट रजिस्ट्रेशन के नियम

आप सोच रहे होंगे कि हम क्यों आपको एक कमर्शियल कार दिखा रहे हैं और आपकी फैमिली एक ट्रैवलर में सफर नहीं करेगी। तस्वीर में नजर आ रहा अर्बानिया का ये 9+ड्राइवर वेरिएंट हैं जिसका मतलब ये हुआ कि आप इसे प्राइवेट तरीके से भी रजिस्टर करा सकते हैं। किसी कार को प्राइवेट तौर पर रजिस्टर कराने के लिए उसकी अधिकतम सीटिंग कैपेसिटी 10 तक होनी चाहिए। इसके अलावा अर्बानिया को मोनोकॉक चेसिस पर तैयार किया गया है तो ये एक तरह से कार ही है, ऐसे में ड्राइविंग और कंफर्ट के मोर्चे पर ये कार जैसी ही लगेगी। आप इसे खुद भी ड्राइव कर सकते हैं और आपको इसके लिए स्पेशल लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही आप इसके केबिन को अपने हिसाब से कस्टमाइज करा सकते हैं।

और देखें

एक्सटीरियर

चाबी

फोर्स अर्बानिया के साथ आपको ट्रैवलर की तरह सिंपल चाबी नहीं दी जाती है, बल्कि इसकी चाबी एक कार की चाबी जैसी होती है जिसमें लॉक और अनलॉक के स्विच दिए गए हैं। मगर इसके डोर पर पैसिव की लेस एंट्री रिक्वेस्ट सेंसर नहीं दिए गए हैं। अच्छी बात ये है कि चाबी दबाते ही आप हजार्ड भी शुरू कर सकते हैं।

लुक्स

अर्बानिया छोटी जरूर है, मगर ये बड़ी दिखाई देती है। इसकी लंबाई 18 फीट, ऊंचाई 8 फीट और चौड़ाई 7 फीट है। हालांकि, एयरोडायनैमिक स्टाइलिंग होने से इसका साइज छिप जाता है। मगर जैसे ही आप इसके पास पहुंचेंगे आपको इसके बड़े साइज का अंदाजा लग जाएगा। स्टाइलिंग के अलावा इसमें प्रीमियम एलिमेंट्स दिए गए हैं। उदाहरण के लिए इसमें एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स, एलईडी इंडिकेटर्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और हाई बीम के लिए अलग से चैंबर दिया गया है। इसके अलावा इसमें फॉग लैंप्स ​भी दिए गए हैं। मगर रात में इसके हेडलैंप्स की इंटेसिटी उतनी अच्छी नजर नहीं आती है। ऐसे में यदि आप इस कार को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इसके हेडलैंप्स को अपग्रेड कराना होगा।

साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसका पूरा ग्लास पैनल ही इसकी हाइलाइट है। इसमें 16 इंच के व्हील्स दिए गए हैं। ये स्टील से बने हैं और इनपर व्हील कैप दी गई है। मगर अच्छी बात ये है कि इसके चारों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। बैक पोर्शन की बात करें तो यहां एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं। ओवरऑल लुक्स की बात करें तो अर्बानिया फोर्ड ट्रांसिट जैसी लगती है जो कि अच्छी बात है, क्योंकि वो काफी गुड लुकिंग वैन है। आप इसमें यदि ब्लैक टिंटेड ग्लास और ब्लैक व्हील्स के साथ ब्लैक एक्सटीरियर कलर जैसे मॉडिफिकेशन कराते हैं तो ये और भी अच्छी दिखाई देगी।

और देखें

इंटीरियर

पैसेंजर केबिन

कमर्शियल वैन में बैक सीट पर जाने में परेशानी आती है। आपको फ्रंट सीट को फोल्ड करते हुए फ्रंट डोर से जाना पड़ता है, मगर अर्बानिया में ऐसी समस्या नहीं आती है। अब केवल डोर को स्लाइड करिए और लॉक कर दीजिए। इसके बाद आप इसमें आसान तरीके से जा सकते हैं। केबिन में दाखिल होने के लिए ग्रैब रेल्स भी काफी काम आती है। वहीं अंधेरे में आपको रास्ता दिखाने के लिए लाइट भी दी गई है। एक बार जैसे ही आप इसके केबिन में दाखिल हो जाएंगे आपको काफी सारा स्पेस नजर आ जाएगा। ये कार इतनी ऊंची है कि आप केबिन में चल भी सकते हैं और आपको झुकना नहीं पड़ेगा। यहां तक कि अगर आप 6 फुट लंबे है तो भी आप इसके केबिन में खड़े रह सकते हैं और चल सकते हैं।

इसकी फ्रंट सीटों और आखिरी रो पर काफी ज्यादा लेगरूम स्पेस मिलता है। इसकी मिडिल रो पर ही सबसे कम लेगरूम मिलता है। अर्बानिया की पैसेंजर सीट्स काफी कंफर्टेबल है। इनकी कुशनिंग इतनी अच्छी है कि लंबे सफर के दौरान आपकी कमर नहीं दुखती है। सबसे अच्छी बात ये है कि आप इसकी सीटों को रिक्लाइन भी कर सकते हैं। वहीं इसमें फुल एडजस्टेबल आर्मरेस्ट भी दिए गए हैं।

इसकी विंडोज काफी बड़ी है जिससे काफी धूप भी केबिन में आती है। इसके कारण ही कार की एयरकंडीशनिंग काफी शानदार लगती है। फ्रंट और रियर एयर कंडीशनर के लिए इसमें अलग से कंट्रोल्स दिए गए हैं। इसका एसी काफी तेजी से केबिन को ठंडा कर देता है। इसके अलावा हर सीट के लिए अलग से एसी वेंट्स दिए गए हैं, जिन्हें पूरी तरह से एडजस्ट भी किया जा सकता है और इसे बंद भी किया जा सकता है। साथ ही हर सीट के लिए केबिन लाइट्स, फोन चार्ज करने के लिए यूएसबी चार्जर और हर सीट पर बॉटल होल्डर के साथ साथ लैप बेल्ट भी दी गई है।

कस्टमाइजेशन

अर्बानिया की सीटों को फोम या कवर या आर्मरेस्ट लगवाकर अपग्रेड भी कर सकते हैं। हालांकि, यदि आप इसे एक कैरीवैन में तब्दील कराते हैं तो आपको कस्टमाइजेशन के लिए अनगिनत ऑप्शंस मिलेंगे। आगे की सीटों को छोड़कर आप पीछे दो बड़ी कैप्टन सीटों के साथ एक फोल्डिंग सीट बेड, दो बंक बेड, टेबल, बाथरूम और भी बहुत कुछ रख सकते हैं। यानी आप अपनी जरूरत के मुताबिक इसके पूरे केबिन को कस्टमाइज करा सकते हैं। हालांकि, कस्टमाइजेशन अफोर्डेबल से महंगा भी चला जाता है।

ड्राइवर केबिन

अर्बानिया में ड्राइवर सीट पर बैठना या उससे उतरना आसान है जिसके लिए ग्रैब हैंडल्स के साथ साइड स्टेप्स दी गई है। इसका केबिन कार जैसा डिजाइन किया गया है ना कि किसी बस या ट्रक जैसा। इसका स्टीयरिंग व्हील कार जैसा ही है और इसकी ड्राइवर सीट को हाइट, स्लाइड और रिक्लाइन एडजस्टमेंट के हिसाब से कस्टमाइज करा सकते हैं। यहां तक कि इसका स्टीयरिंग व्हील भी टिल्ट और रीच एडजस्टेबल है। इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, मगर बीच में डिजिटल स्क्रीन दी गई है जहां पर ट्रिप और माइलेज जैसी सभी जरूरी इंफॉर्मेशन मिल जाती है। इन सबके अलावा इसकी लाइट्स और एसी के कंट्रोल्स आपकी पहुंच मे रहते हैं।

हमें इसमें कुछ शिकायते भी रही जहां पहली तो ये कि इसके ओआरवीएम को मैनुअल तरीके से एडजस्ट किया जा सकता है और इसके केबिन में मैनुअल एडजस्टमेंट लिवर्स नहीं दिए गए हैं। दूसरी चीज ये इसमें आईआरवीएम नहीं दिया गया है।

केबिन प्रैक्टिकैलिटी

प्रैक्टिकैलिटी और स्टोरेज की बात करें तो इसमें कोई कमी नहीं है। इसके डैशबोर्ड पर बॉटल होल्डर दिया गया है। वहीं इसके बीच में फोन और वॉलेट रखने के लिए भी स्पेस दिया गया है। साथ ही इसमें ड्राइवर के लिए अपना फोन स्लॉट दिया गया है, जबकि पैसेंजर के लिए चार्जर के साथ अपना फोन स्लॉट दिया गया है और ड्राइवर और पैसेंजर के लिए कवर्ड स्टोरेज भी दिया गया है। यदि ये भी कम पड़े तो बड़ा सा ग्लव बॉक्स और डबल डेकर डोर पॉकेट भी दिए गए हैं। अर्बानिया में आपको सीमित फीचर ही मिलेंगे, मगर इसमें आपको जरूरत के सारे फीचर्स मिल जाएंगे।

फीचर्स

अर्बनानिया में बेसिक फीचर्स दिए गए हैं जिनमें ड्राइवर और पैसेंजर के लिए वन टच डाउन के साथ पावर विंडोज, मैनुअल एसी, मूड ला​इटिंग, केबिन लाइटिंग और वायर्ड एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 7 इंच टचस्क्रीन दी गई है। इसके साथ ही इसमें दो स्पीकर का साउंड सिस्टम भी दिया गया है। हालांकि, स्पीकर ब्लैंक्स पूरे केबिन में दिए गए हैं जिन्हें अपग्रेड किया जा सकता है।

और देखें

सुरक्षा

चूंकि अर्बानिया एक वैन है इसलिए आपको लग सकता है कि इसमें काफी कम फीचर्स दिए गए होंगे। मगर ऐसा नहीं है क्योंकि इसमें पैसेंजर और ड्राइवर के लिए एयरबैग दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एबीएस, ईबीडी और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम भी दिया गया है। यदि आप इस कार को किसी पहाड़ी इलाके या बर्फीले इलाके में लेकर जाते हैं तो आपको ऑटो होल्ड फीचर की भी सुविधा मिलेगी। जैसा कि हमनें पहले भी बताया कि इसके चारों टायरों पर डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, जिससे इसकी ब्रेकिंग परफॉर्मेंस इंप्रेसिव रहेगी।

और देखें

बूट स्पेस

यदि आपके पास अर्बानिया है तो आपको बूट स्पेस की कमी तो बिल्कुल नहीं रहेगी। हालांकि, अर्बानिया के शॉर्ट व्हीलबेस वर्जन में आखिरी रो पर कम स्पेस मिलता है। आप सीट के नीचे कुछ सूटकेस और बैग रख सकते हैं, मगर आपके पास बड़े सूटकेस हैं तो वो यहां आसानी से फिट नहीं कर सकते हैं। उसके लिए आप रूफ पर कैरियर इंस्टॉल कर सकते हैं यदि ये चीज लीगल हो तो।

हाईक्रॉस या दूसरी किसी ​फैमिली एमपीवी में आप आखिरी रो के पीछे ओवरनाइट बैग रख सकते हैं। मगर एक अच्छी बात ये है कि मीडियम व्हीलबेस वाली अर्बानिया में आखिरी रो पर स्पेस बिल्कुल खाली रहता है। इसमें आपको स्पेस की कोई कमी नजर नहीं आएगी। आप ज्यादा से ज्यादा सामान रख सकते हैं और फोर्स एक लगेज रैक भी बेचती है जिसमें आप सामान ठीक ढंग से रख सकते हैं। इस मॉडल के मुकाबले इसके लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन की कीमत 3 - 3.5 लाख रुपये ज्यादा है।

और देखें

परफॉरमेंस

जब पहली बार आप इस कार को ड्राइव करना शुरू करेंगे तो आपको थोड़ी घबराहट जरूर होगी। मगर कुछ किलोमीटर ड्राइव करने के बाद आप समझ जाएंगे कि आप एक बड़ी एसयूवी को ड्राइव कर रहे हैं। इसका स्टीयरिंग काफी हल्का है और क्लच भी हल्का है और बाहर का व्यू तो काफी शानदार मिलता है। वहीं इसका गियरबॉक्स नॉर्मल कार की तरह ही दिया गया है, मगर पहले दूसरे गियर पर शिफ्ट करने में थोड़ी समस्या आती है। यदि फोर्स अर्बानिया में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दे देती तो प्राइवेट खरीददारों के लिए इसे ड्राइव करना आसान हो जाता।

फोर्स अर्बानिया कार में 2.6 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो कि मर्सिडीज बेंज का इंजन है। जो इंजन लिया गया है वो काफी पुराने समय का है और ये चीज महसूस भी की जा सकती है। इसका रिफाइनमेंट उतना अच्छा नहीं है और इंजन की आवाज भी आती है। मगर कार ड्राइव करने में आपको कोई समस्या नहीं आएगी। ये इंजन 350 एनएम की टॉर्क जनरेट करता है जिसका मतलब है कि आप ऊपर वाले गियर पर भी रहेंगे तो अर्बानिया स्मूद तरीके से चलती रहेगी। सिटी में आपको बार बार गियर बदलने की जरूरत नहीं है और इसे दूसरे और तीसरे गियर पर आराम से ड्राइव किया जा सकता है।

हाईवे पर भी ये कार 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर आसानी से ड्राइव की जा सकती है। इसके अलावा इसमें ड्राइवर के लिए अच्छे साइज का फ्लोरबोर्ड दिया गया है। यहां डैड पैडल तो नहीं दिया गया है, मगर सीटें ऊची होने के कारण आप आसानी से अपने पैर सतह पर रख सकते हैं। हाईवे पर ये कार 11 से 14 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है तो वहीं सिटी में ये 8 से 10 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है जो कि पैसेंजर लोड पर निर्भर करता है।

और देखें

राइड और हैंडलिंग

आपको एसयूवी या एमपीवी जैसी स्मूद राइड तो नहीं मिलेगी, मगर अर्बानिया रास्ते पर स्थिर रहती है। यहां तक कि खराब सड़कों पर जब आप धीरे धीरे ड्राइव कर रहे हो ये वैन ज्यादा हिलती डुलती नहीं है और बैठने वालों को परेशानी नहीं होती है। इसके सस्पेंशंस भी आपको झटके लगने नहीं देते हैं। आपको केबिन में आगे की तरफ इंजन का शोर सुनाई देगा, मगर पीछे आपको इसकी आवाज नहीं आएगी।

इस कार के लिए पार्किंग में जगह ढूंढना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इसे आप मॉल में नहीं लेकर जा सकते क्योंकि मॉल की एंट्रेंस में इसकी ऊंचाई समस्या बन जाएगी। इसके अलावा ये रेगुलर कार वाले पॉर्किंग स्पॉट्स में भी फिट नहीं होगी। इसलिए आपको इसे मॉल या रेस्टोरेंट के बाहर ही पार्क करना पड़ेगा। यदि आपको पार्किंग स्पेस मिल भी जाता है तो भी आपको इसे बड़ी कुशलता के साथ पार्क करना पड़ेगा। अच्छी बात ये है कि हाई माउंटेड रिवर्स पार्किंग कैमरा होने से चीजें आसान हो जाती है।

हैंडलिंग की बात करें तो अर्बानिया एक बड़ी एसयूवी जैसा बिहेव करती है। बॉडी रोल कंट्रोल में रहता है और हाईवे पर लेन बदलना भी नैचुरल लगता है। हाई स्पीड टर्न लेते समय भी आपको घबराहट महसूस नहीं होती है।

और देखें

निष्कर्ष

फोर्स अर्बानिया एक केपेबल वैन है। मगर ये हर किसी के लिए नहीं है। पहली बात तो ये कि ये काफी बड़ी है जिसके लिए हर जगह पार्किंग ढूंढना काफी मुश्किल हो जाता है। दूसरी बात ये कि इसके शॉर्ट व्हीलबेस वर्जन में आपको लगेज रखने के लिए जगह नहीं मिलेगी। यदि लगेज आपके लिए जरूरी है तो आप इसका मिडियम व्हीलबेस वर्जन ले सकते हैं जिसके बैक साइड में आप आसानी से लगेज रैक इंस्टॉल करा सकते हैं। आखिरी चीज ये कि अगर इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दे दिया जाता तो इसे ड्राइव करना आसान हो जाता।

हालांकि, दूसरे मोर्चों पर अर्बानिया काफी अच्छी है। सबसे अच्छी बात ये है कि बड़ा मोनोकॉक स्ट्रक्चर होने के कारण इसमें बड़ी एसयूवी जैसे ड्राइविंग डायनैमिक्स और कंफर्टेबल फील मिलती है। यदि आप एक ऐसी वैन ढूंढ रहे हैं जिसे आप कैंपर में तब्दील कर सके तो इससे बेहतर कोई और चॉइस आपको नहीं मिल सकती। यहां तक कि बिना मॉडिफिकेशन के आपकी पूरी फैमिली अर्बानिया में मजे से बैठ सकती है। इसके लुक्स भी अच्छे हैं, इसलिए आप इसे कहीं ले जाने में शर्म नहीं करेंगे। यदि आपकी फैमिली बड़ी है तो आपको फोर्स अर्बानिया की ही जरूरत है।

और देखें

फोर्स अर्बेनिया की खूबियां और खामियां

  • पसंद की जाने वाली चीज़े
  • नापसंद की जानें वाली चीज़ें
  • 9 पैसेंजर्स के लिए काफी स्पेशियस और कंफर्टेबल है ये कार
  • हर पैसेंजर के लिए डेडिकेटेड एसी वेंट, यूएसबी चार्जर, आर्मरेस्ट, रीडिंग लाइट और लैप बेल्ट दिए गए हैं इसमें
  • ऊंचा केबिन और बड़ी विंडोज होने से केबिन रहता है खुला खुला और हवादार
फोर्स अर्बेनिया ब्रोशर
प्राइस, फीचर और स्पेसिफिकेशन की विस्तृत जानकारी के लिए ब्रोशर डाउनलोड करें।
ब्रोशर डाउनलोड करें

फोर्स अर्बेनिया कंपेरिजन

फोर्स अर्बेनिया
Rs.30.51 - 37.21 लाख*
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा
Rs.19.99 - 26.82 लाख*
टोयोटा हाइलक्स
Rs.30.40 - 37.90 लाख*
जीप मेरिडियन
Rs.24.99 - 38.79 लाख*
मारुति इनविक्टो
Rs.25.51 - 29.22 लाख*
बीवाईडी एटो 3
Rs.24.99 - 33.99 लाख*
बीवाईडी ईमैक्स 7
Rs.26.90 - 29.90 लाख*
इसुज़ु एमयू-एक्स
Rs.37 - 40.70 लाख*
Rating4.619 रिव्यूजRating4.5299 रिव्यूजRating4.4159 रिव्यूजRating4.3162 रिव्यूजRating4.492 रिव्यूजRating4.2104 रिव्यूजRating4.78 रिव्यूजRating4.250 रिव्यूज
TransmissionमैनुअलTransmissionमैनुअलTransmissionऑटोमेटिक / मैनुअलTransmissionऑटोमेटिक / मैनुअलTransmissionऑटोमेटिकTransmissionऑटोमेटिकTransmissionऑटोमेटिकTransmissionऑटोमेटिक
Engine2596 ccEngine2393 ccEngine2755 ccEngine1956 ccEngine1987 ccEngineNot ApplicableEngineNot ApplicableEngine1898 cc
Fuel TypeडीजलFuel TypeडीजलFuel TypeडीजलFuel TypeडीजलFuel Typeपेट्रोलFuel Typeइलेक्ट्रिकFuel Typeइलेक्ट्रिकFuel Typeडीजल
Power114 बीएचपीPower147.51 बीएचपीPower201.15 बीएचपीPower168 बीएचपीPower150.19 बीएचपीPower201 बीएचपीPower161 - 201 बीएचपीPower160.92 बीएचपी
Mileage11 किमी/लीटरMileage9 किमी/लीटरMileage10 किमी/लीटरMileage12 किमी/लीटरMileage23.24 किमी/लीटरMileage-Mileage-Mileage12.31 से 13 किमी/लीटर
Airbags2Airbags3-7Airbags7Airbags6Airbags6Airbags7Airbags6Airbags6
Currently Viewingअर्बेनिया vs इनोवा क्रिस्टाअर्बेनिया vs हाइलक्सअर्बेनिया vs मेरिडियनअर्बेनिया vs इनविक्टोअर्बेनिया vs एटो 3अर्बेनिया vs ईमैक्स 7अर्बेनिया vs एमयू-एक्स
ईएमआई शुरू होती है
Your monthly EMI
82,091Edit EMI
48 महीनों के लिए 9.8% की दर से ब्याज की गणना की गई है
View EMI Offers

फोर्स अर्बेनिया न्यूज

फोर्स अर्बानिया रिव्यू

हम इस बात की गारंटी देते हैं कि आपको 30 से 35 लाख रुपये की प्राइस रेंज में एक ऐसे ऑप्शन के बारे में नहीं पाता हो...

By भानु Nov 27, 2024

फोर्स अर्बेनिया यूज़र रिव्यू

रिव्यू लिखे रिव्यू एन्ड win ₹1000
पॉपुलर Mentions
  • All (19)
  • Looks (3)
  • Comfort (11)
  • Mileage (2)
  • Engine (4)
  • Interior (2)
  • Space (1)
  • Price (6)
  • और...
  • नई
  • उपयोगी
  • S
    sreenivasa prakash on May 04, 2025
    4.2
    Travel To Gavi/Vagamon

    Travelled by Force Urbania on 2/5/25 and 3/5/25. We were a group of 15 persons from Ernakulam to Gavi Dam as group tour. The vehicle was very comfortable to all of us. Midway diesel was filled in for ?4000. The driver was able to drive effortlessly negotiating hair pin bends and gradients. Charging units for cellphone and AC vents worked perfect. Overall good experienceऔर देखें

  • H
    hitesh mundhava on Apr 14, 2025
    4.5
    Good Performance

    Best for family and good performance in off-road stability engine is soo powerful and good performance travel all over India with family best option for family and rental uses i like the car and good wishes for force urbbania force is to old and experienced company to India like force toofan and ext. Success carऔर देखें

  • G
    gaddameedi manideep on Mar 06, 2025
    3.8
    अर्बेनिया आराम

    Comfort Was Good And Mileage Was Not Bad And Interior Was Awesome And Pretty Comfort And Good For Long Journies And Good For Family Trips And Sound System Was Nice.और देखें

  • A
    aby jacob on Jan 29, 2025
    4.3
    फोर्स आईएस Expanding And Diverting Products

    Very good move by Force Motors like Gurkha It will change the travelling experience in india Try to Export Market For Gurkha and Urbania I had a.great Passion about Automobiles If give me a chance I will work with Forceऔर देखें

  • R
    rahul kumar on Jan 23, 2025
    5
    Family Tour Vehicle

    Value For Money, Multi Purpose Vehicle Like School Van, Family Your, Office Staff Van , Different Seating Capacity Option, Faith Of Force, Personal Jet Like Feeling On Road, Fully AC Charging Option For All Seatऔर देखें

फोर्स अर्बेनिया माइलेज

फोर्स अर्बेनिया केवल एक डीजल फ्यूल ऑप्शन में उपलब्ध है। फोर्स अर्बेनिया का माइलेज 11 किमी/लीटर है।

फ्यूल टाइपट्रांसमिशन* हाईवे माइलेज
डीजलमैनुअल11 किमी/लीटर

फोर्स अर्बेनिया वीडियो

  • Full वीडियो
  • Shorts
  • 22:24
    Force Urbania Detailed Review: Largest Family ‘Car’ In 31 Lakhs!
    6 महीने ago | 122.6K व्यूज

फोर्स अर्बेनिया कलर

भारत में फोर्स अर्बेनिया निम्न कलर में उपलब्ध है। कारदेखो पर अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ कार की फोटो देखें।
व्हाइट
ग्रे

फोर्स अर्बेनिया फोटो

हमारे पास फोर्स अर्बेनिया की 16 फोटो हैं, अर्बेनिया की फोटो गैलरी देखें जिसमें मिनीवैन कार का एक्सटीरियर, इंटीरियर और 360 डिग्री व्यू शामिल है।

फोर्स अर्बेनिया वर्चुअल एक्सपीरियंस

tap से interact 360º

फोर्स अर्बेनिया एक्सटीरियर

360º व्यू ऑफ फोर्स अर्बेनिया

नई दिल्ली में पुरानी फोर्स अर्बेनिया कार के विकल्प

Rs.36.00 लाख
201944,000 kmडीजल
विक्रेता की जानकारी देखें
Rs.36.50 लाख
202148,000 kmडीजल
विक्रेता की जानकारी देखें
Rs.34.99 लाख
201935,102 kmडीजल
विक्रेता की जानकारी देखें
Rs.36.00 लाख
201811, 800 kmपेट्रोल
विक्रेता की जानकारी देखें
Rs.36.00 लाख
2018105,000 kmपेट्रोल
विक्रेता की जानकारी देखें
Rs.32.95 लाख
202338,000 kmडीजल
विक्रेता की जानकारी देखें
Rs.34.00 लाख
201765,000 kmपेट्रोल
विक्रेता की जानकारी देखें
Rs.33.49 लाख
201790,000 kmपेट्रोल
विक्रेता की जानकारी देखें
Rs.32.50 लाख
201760, 800 kmपेट्रोल
विक्रेता की जानकारी देखें
Rs.33.49 लाख
201975,000 kmडीजल
विक्रेता की जानकारी देखें

भारत में अर्बेनिया की कीमत

ट्रेंडिंग फोर्स कारें

समान इलेक्ट्रिक कारें

क्या आप उलझन में हैं?

अपना प्रश्न पूछें और 48 घंटों के भीतर जवाब पाएं।

प्रश्न पूछें

फोर्स अर्बेनिया के बारे में अक्सर पूछे जानें वाले प्रश्न

Q ) फोर्स अर्बेनिया की ऑन-रोड प्राइस क्या है ?
Q ) अर्बेनिया और इनोवा क्रिस्टा में से कौनसी कार ज्यादा बेहतर है ?
Q ) फोर्स अर्बेनिया के लिए ईएमआई और डाउन पेमेंट कितना होगा ?
Q ) फोर्स अर्बेनिया में कौनसा गियरबॉक्स मिलता है?
Q ) क्या फोर्स अर्बेनिया में सनरूफ मिलता है ?
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत
View May ऑफर