टाटा मोटर्स का इलेक्ट्रिक कार मार्केट में दबदबा कायम है। कंपनी के लाइनअप में टियागो ईवी से लेकर नेक्सन ईवी मैक्स जैसी इलेक्ट्रिक कारें मौजूद हैं, जिनकी रेंज 450 किलोमीटर से भी ज्यादा है।
टाटा ने अपने आईसीई पावर्ड मॉडल्स की प्राइस में इज़ाफा किया है जिसके चलते सभी कारें 25,000 रुपये महंगी हो गई हैं। टाटा का कहना है कि यह कीमतें लागत बढ़ने के चलते बढ़ाई गई हैं। यहां देखें टाटा की सभी मॉडल वाइज़ कीमतें
टाटा ने अल्ट्रोज और पंच सीएनजी से ऑटो एक्सपो 2023 में पर्दा उठाया था। कंपनी ने फिलहाल इनकी बूट स्पेस का खुलासा नहीं किया है। अल्ट्रोज और पंच के स्टैंडर्ड वर्जन में क्रमशः 345 लीटर और 366 लीटर की लगेज स्पेस मिलती है। इन दोनों ही मॉडल्स में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो सीएनजी मोड पर 77 पीएस की पावर और 97 एनएम का टॉर्क देता है। टाटा इन दोनों ही कारों में सीएनजी का ऑप्शन मिड और टॉप वेरिएंट के साथ दे सकती है। इनकी प्राइस मौजूदा पेट्रोल वेरिएंट्स से एक लाख रुपए ज्यादा रखी जा सकती है।