जब एमजी विंडसर ईवी को नेक्सन ईवी के मुकाबले में भारत में सितंबर 2024 में लॉन्च किया गया था तब इसमें बड़े बैटरी पैक की कमी थी और यह गाड़ी नेक्सन ईवी से कम रेंज भी देती थी।
एमजी मोटर इंडिया ने विंडसर ईवी प्रो का नया टीजर वीडियो जारी किया है| भारत में इसे 6 मई को लॉन्च किया जाएगा। विंडसर ईवी के नए टॉप वेरिएंट में छह नए अपडेट दिए जाएंगे। हाल ही में विंडसर ईवी प्रो को व्हीकल-2-लोड टेक्नोलॉजी के साथ देखा गया था| 2025 एमजी विंडसर ईवी प्रो में क्या कुछ मिलेगा खास जानेंगे इसके बारे में आगे: