हाल ही में 2025 किआ कैरेंस क्लाविस से पर्दा उठा है। किआ मोटर्स ने इसे ज्यादा अग्रेसिव डिजाइन और कुछ नए फीचर के साथ पेश किया है जो मौजूदा कैरेंस में नहीं दिए गए हैं। हाल ही में हमें अपकमिंग किआ एमपीवी कार को ड्राइव करने का मौका मिला और इसके साथ कुछ समय गुजारने के बाद हमें इससे जुड़ी पांच खास बातें पता चली, जिनके बारे में जानेंगे आगे: