ब्रिटेन में 2040 तक बंद हो जाएंगी पेट्रोल, डीज़ल और हाइब्रिड कारें
ब्रिटेन सरकार ने एयर पॉल्यूशन को कम करने के लिए 2040 से पेट्रोल, डीज़ल और हाइब्रिड कारों की बिक्री पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। करीब एक महीने पहले ब्रिटेन के पड़ोसी देश फ्रांस ने भी 2040 से पेट्रोल और डीज़ल कारों की बिक्री बंद करने का निर्णय लिया था।
दिलचस्प बात ये है कि इस फैसले के बाद ब्रिटेन में वे सभी छोटी कारें और वैन भी बंद जाएंगी, जो ज्यादा कार्बन उत्सर्जन करती हैं। ब्रिटेन और फ्रांस अब नार्वे की राह पर चलने की योजना बना रहे हैं, यहां पर सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल बिकते हैं, नार्वे में साल 2025 तक 100 फीसदी इलेक्ट्रिक और प्लग-इन-हाइब्रिड वाहनों की बिक्री करने का टार्गेट रखा गया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2040 के बाद ब्रिटेन में भी सिर्फ इलेक्ट्रिक कारें ही बिकेंगी।