माजदा कार
जापानी कारमेकर माजदा ने भारतीय कार बाजार में उतरने की योजना फिलहाल नहीं बनाई है। इंटरनेशनल मार्केट में इस कंपनी की हैचबैक से लेकर सेडान और एमपीवी से लेकर एसयूवी तक सारी कारें मौजूद हैं। माजदा ने छोटी स्पोर्ट्स कार भी पेश की थी जो मार्केट में काफी पॉपुलर थी। फिलहाल कंपनी के लाइनअप में एमएक्स-5 के तौर पर एक ही स्पोर्ट्स कार मौजूद है जबकि आरएक्स-7 और आरएक्स-8 बंद हो चुकी है।फिलहाल माजदा का भारत में काम शुरू करने को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, मगर उम्मीद है कि कंपनी यहां क्रॉसओवर या एसयूवी उतार सकती है।
माजदा ब्रांड की कारें भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध थी। यह कंपनी अपनी माजदा आरएक्स 8, मियाटा कार के चलते बहुत पॉपुलर हुई थी। इस कंपनी की कार की प्राइस 15.44 लाख रुपये के बीच थी। कंपनी ने भारत के कार बाजार में फिर से वापसी को लेकर अभी कोई ऑफिशियली घोषणा नहीं की है।