टाटा मोटर्स पिछले कुछ सालों से पैसेंजर गाड़ियों के मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अब कंपनी ने 50 लाख पैसेंजर गाड़ियां तैयार करने का आंकड़ा पार कर लिया है। खास बात ये है कि कंपनी ने आखिरी दस लाख कारों का प्रोडक्शन महज पिछले तीन साल से भी कम समय में किया है। कोरोना महामारी और सप्लाई चेन बाधित होने के बाद भी टाटा ने यह अचिवमेंट हासिल किया है।