मर्सिडीज Car Service Centers nearby सूरतगढ़
the सिटी you have selected. Following are the Service Centers which are closest to your location:- में Sorry there are no सर्विस सेंटर
- डीलर
- सर्विस center
टी एंड टी मोटर्स
मर्सिडीज कार न्यूज
मर्सिडीज बेंज इंडिया ने भारत में ही असेंबल की गई 2 लाख कारें तैयार करने का नया कीर्तिमान बनाया है। कंपनी के चाकन प्लांट में मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस एसयूवी इस कीर्तिमान तक पहुंचने वाली कार बनी। ब्रांड ने कहा है कि उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में भारत में तेजी से ग्रोथ देखी है और इसलिए उन्होंने अपने इंडियन मैन्यूफैक्चरिंग ऑपरेशन में 3,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जिसमें 2024 में हाल ही में किया गया 200 करोड़ रुपये का निवेश भी शामिल है। मैन्यूफैक्चर की गई कारों की संख्या* समयावधि पहली 50,000 19 साल अगली 1 लाख 9 साल आखिरी 50,000 2 साल 3 महीने *2 लाख माइलस्टोन फिगर में से इस कारमेकर ने 1995 से 2014 तक, 19 वर्षों की अवधि में पहली बार 50,000 यूनिट्स मैन्यूफैक्चर करने का आंकड़ा छुआ। इसके बाद इसने 2015 से 2023 के बीच अगली 1 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन किया। कंपनी ने दो साल के भीतर 50,000 व्हीकल तैयार किए, जिससे अप्रैल 2025 तक भारत में बनी कारों की कुल संख्या 2 लाख हो जाएगी। इससे पता चलता है कि ये लक्जरी कारमेकर भारतीय बाजार में कितना लोकप्रिय है। कंपनी ने मर्सिडीज ईक्यूएस सेडान के साथ 2022 में भारत में ही इलेक्ट्रिक कारें तैयार करना शुरू किया था जिसके बाद 2024 में मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस 580 एसयूवी लॉन्च की। कंपनी ने पुणे स्थित चाकन प्लांट में जब अपनी 2,00,000वी यूनिट कार तैयार की तो वो ईक्यूएस एसयूवी ही थी। कंपनी के इस समय भारत में 11 मॉडल्स बिक्री के लिए उपलब्ध है और कंपनी ने भारत में काफी ज्यादा निवेश भी किया है। मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस एसयूवी मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस एसयूवी कंपनी की अब 2,00,000वी मेड इन इंडिया कार है जो दो वेरिएंट्स: ईक्यूएस 450 4मैटिक और ईक्यूएस 580 4मैटिक में उपलब्ध है। इसमें 122 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक और ड्युअल मोटर सेटअप दिया गया है और इसका आउटपुट वेरिएंट के अनुसार अलग अलग है। इस कार की एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 821 किलोमीटर है। इस मर्सिडीज इलेक्ट्रिक कार में एमबीयूएक्स हाइपरस्क्रीन में 17.7 इंच की टचस्क्रीन, 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एक ही पैनल में को-ड्राइवर के लिए 12.3 इंच की टचस्क्रीन, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग के साथ-साथ 360 डिग्री कैमरा, कई एयरबैग और एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसी सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं । इसकी कीमत 1.28 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) है और कार के बारे में अधिक जानकारी के लिए, आप यह स्टोरी देख सकते हैं। ब्रांड ने कहा है कि उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में भारत में तेजी से ग्रोथ देखी है और इसलिए उन्होंने अपने इंडियन मैन्यूफैक्चरिंग ऑपरेशन में 3,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जिसमें 2024 में हाल ही में किया गया 200 करोड़ रुपये का निवेश भी शामिल है।
By भानुअप्रैल 15, 2025मर्सिडीज-मेबैक एसएल 680 मोनोग्राम सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है और इसकी कीमत 4.20 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) रखी गई है। यह भारत में पहला मेबैक एसएल मॉडल है। इसलिए यह मर्सिडीज-एएमजी एसएल 55 से 1.50 करोड़ रुपये ज्यादा महंगी है और इस रोडस्टर की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। हालांकि भारत में इसकी केवल 3 यूनिट बेची जाएंगी और इसकी डिलीवरी 2026 की पहली तिमाही से शुरू होगी। यहां देखिए मर्सिडीज-मेबैक एसएल 680 मोनोग्राम सीरीज में क्या कुछ खास मिलता है:
By सोनूमार्च 18, 2025भारत का सबसे बड़ा ऑटोमोटिव इवेंट ऑटो एक्सपो 2025 जारी है और हमनें इस इवेंट में हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक से लेकर मारुति ई विटारा जैसी बजट कारों और पोर्श मकैन और टायकन तक हर नई कारों को कवर किया है।
By भानुजनवरी 20, 2025