बीई 6 पैक टू वेरिएंट की प्राइस 21.90 लाख रुपए है, जबकि एक्सईवी 9ई पैक टू वेरिएंट की कीमत 24.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। बीई 6 और एक्सईवी 9ई इलेक्ट्रिक कार के सभी वेरिएंट की बुकिंग 14 फरवरी से शुरू होगी। इन दोनों कार की वेरिएंट अनुसार डिलीवरी मिड-मार्च और अगस्त 2025 के बीच शुरू होगी। बीई 6 और एक्सईवी 9ई पैक थ्री वेरिएंट में केवल 79 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। महिंद्रा बीई 6 की कीमत 18.90 लाख रुपए से 26.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। एक्सईवी 9ई की प्राइस 21.90 लाख रुपए से 30.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है।
हाल ही में टाटा कर्व ईवी के मुकाबले में महिंद्रा बीई 6 को उतारा गया है जहां इसे भारत एनकैप की ओर से वयस्क और चाइल्ड प्रोटेक्शन कैटेगरी में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है।