एमजी विंडसर ईवी को भारत में 2024 में लॉन्च किया गया था। यह एमजी जेडएस ईवी और एमजी कॉमेट ईवी के बाद भारत में कंपनी की तीसरी कार है। इस गाड़ी के तीनों वेरिएंट में सिंगल 38 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। हाल ही में हमनें विंडसर ईवी की रियल-वर्ल्ड रेंज का टेस्ट किया और इस गाड़ी का कंपेरिजन महिंद्रा एक्सयूवी 400 के टॉप वेरिएंट से किया जिसमें बड़ा 39.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। यह दोनों कारें कितनी रेंज देती है जानेंगे इस कंपेरिजन के जरिए :-