कंपनी के लाइनअप में मैजेस्टर भी ग्लोस्टर के एसयूवी के बराबर ही पोजिशन की जाएगी।
इस इलेक्ट्रिक कार को जेनेवा ऑटो शो 2024 में भी शोकेस किया गया था और इसे यूरोपियन मार्केट में 2025 में लॉन्च किया जाएगा।
2025 एमजी मैजेस्टर में एक्सटीरियर व इंटीरियर डिज़ाइन अपडेट दिए गए हैं, लेकिन इसमें मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शन मिलना जारी है
एमजी साइबरस्टर ईवी में 77 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है और इसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 450 किलोमीटर से ज्यादा होगी।