किआ मोटर्स ने किआ कैरेंस एमपीवी के साथ 15 लाख मेड-इन-इंडिया कार के प्रोडक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने 15 लाखवीं कार अनंतपुर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में तैयार की है जो आंध्रप्रदेश में 2017 में स्थापित किया गया था और इस प्लांट की सालाना प्रोडक्शन कैपेसिटी 3 लाख कार तैयार करने की है। कंपनी ने 2019 में इस प्लांट में प्रोडक्शन शुरू किया था और पहली कार सेल्टोस तैयार की थी। इसी के साथ कंपनी ने अनंतपुर प्लांट में मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी भी साझा की है:
टाटा नेक्सन जो मार्केट में सबसे सुरक्षित एसयूवी कार में से एक है और ग्लोबल एनकैप द्वारा भी इसका क्रैश टेस्ट किया जा सकता है, इसके मुकाबले किआ सिरोस का प्रदर्शन कैसा है? जानेंगे आगे
क्या किआ सिरोस सब-4 मीटर एसयूवी कार सेगमेंट में सेफ्टी को लेकर नया बेंचमार्क सेट कर रही है? आइए भारत एनकैप रिजल्ट के आधार पर इसका महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ से कंपेरिजन करें।