किया Car Service Centers nearby मयूरभंज
किया कार न्यूज
आने वाली तिमाही में तो ज्यादा मॉडल्स लॉन्च नहीं होंगे मगर कुछ सेगमेंट में नए मॉडल्स लॉन्च किए जाएंगे।
By भानुअप्रैल 28, 2025किआ मोटर्स ने किआ कैरेंस एमपीवी के साथ 15 लाख मेड-इन-इंडिया कार के प्रोडक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने 15 लाखवीं कार अनंतपुर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में तैयार की है जो आंध्रप्रदेश में 2017 में स्थापित किया गया था और इस प्लांट की सालाना प्रोडक्शन कैपेसिटी 3 लाख कार तैयार करने की है। कंपनी ने 2019 में इस प्लांट में प्रोडक्शन शुरू किया था और पहली कार सेल्टोस तैयार की थी। इसी के साथ कंपनी ने अनंतपुर प्लांट में मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी भी साझा की है:
By सोनूअप्रैल 25, 2025