बड़े डिस्प्ले और डिजिटल एसी कंट्रोल पैनल से लेकर रियर एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड सीटों तक, सिरोस एसयूवी में सोनेट और सेल्टोस के मुकाबले यह सभी फीचर दिए गए हैं
नई किआ सिरोस कार की बुकिंग शुरू हो गई है। किआ के लाइनअप में सिरोस को सोनेट और सेल्टोस एसयूवी के बीच में पोजिशन किया जाएगा। यह गाड़ी छह वेरिएंट : एचटीके, एचटीके (ओ), एचटीके प्लस, एचटीएक्स, एचटीएक्स प्लस और एचटीएक्स प्लस (ओ) में आएगी। सिरोस एसयूवी में दो इंजन ऑप्शन : 1-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिए गए हैं। इसमें फ्रंट व रियर वेंटिलेटेड सीटें, दो 12.3-इंच स्क्रीन और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं।