• टोयोटा वेलफायर 2020-2023 फ्रंट left side image
1/1
  • Toyota Vellfire 2020-2023
    + 71फोटो
  • Toyota Vellfire 2020-2023
  • Toyota Vellfire 2020-2023
    + 3कलर
  • Toyota Vellfire 2020-2023

टोयोटा वेलफायर 2020-2023

कार बदलें
Rs.96.55 लाख*
This कार मॉडल has discontinued

टोयोटा वेलफायर 2020-2023 के प्रमुख स्पेसिफिकेशन

  • प्रमुख विशेषताएं
  • टॉप फीचर

वेलफायर 2020-2023 के विकल्पों की कीमतें देखें

टोयोटा वेलफायर 2020-2023 प्राइस लिस्ट (वेरिएंट)

वेलफायर 2020-2023 एग्जीक्यूटिव लाउंज(Base Model)2494 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 16.35 किमी/लीटरDISCONTINUEDRs.96.55 लाख* 
एग्जीक्यूटिव लाउंज bsvi(Top Model)2494 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 16.35 किमी/लीटरDISCONTINUEDRs.96.55 लाख* 

टोयोटा वेलफायर 2020-2023 रिव्यू

टोयोटा इंडिया ने लग्जरी एमपीवी वेलफायर को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी प्राइस 79.50 लाख रुपये रखी है। अब आप ये सोच रहे होंगे कि भारतीय बाज़ार के लिए मास मार्केट कार बनाने वाली टोयोटा ने इस एमपीवी की कीमत इतनी ज्यादा क्यों रखी? तो इसका जवाब आपको इसकी लग्जरी सीटें देखकर भी मिल सकता है जो ज्यादा स्पेशियस होने के साथ-साथ ब्रिटिश एयरवेज़ के 747 विमान की बिजनेस क्लास काउच जैसा कंफर्ट देती हैं। मगर, इस कार में और भी कई ऐसी खूबियां छुपी हुई हैं जो हम इस फर्स्ट ड्राइव रिव्यू के ज़रिए आपको आगे बताने वाले हैं, साथ ही इसकी कीमत को देखते हुए हमारी राय भी दे रहे हैं कि आपको यह कार लेनी चाहिए कि नही:- 

एक्सटीरियर

टोयोटा वेलफायर में स्प्लिट हेडलैंप के साथ किसी कवच जैसी दिखाई देने वाली दो भागो में बंटी बड़ी-सी क्रोम ग्रिल दी गई है जो काफी आकर्षक लगती है। वेलफायर को सामने से देखकर तो कोई भी इसकी कीमत ​का अंदाज़ा लगा सकता है, मगर इसका रोड प्रजेंस किया कार्निवल जितना खास नहीं है। 

इसका साइड प्रोफाइल वैसे तो एकदम सपाट नज़र आता है, मगर शार्क मछली के पर जैसा बी-पिलर इसे थोड़ा अलग लुक देने का काम करता है। इसका ग्लास एरिया काफी बड़ा है, वहीं इसमें रियर विंडो पर रैपअराउंड ग्लास दिए गए हैं। इसके 225/60 आर17 व्हील पर डार्क ​फिनिशिंग क्रोम का इस्तेमाल किया गया है जो इस एमपीवी के पूरे लुक को स्टाइलिश बनाता है। 

टोयोटा वेलफायर के साइज़ की बात करें तो मर्सिडीज़ बेंज वी-क्लास और किया कार्निवल इससे ज्यादा लंबी, चौड़ी और लंबे व्हीलबेस वाली कारें हैं। हालांकि, इन दोनों कारों के मुकाबले वेलफायर की ऊंचाई ज्यादा है। 

इस एमपीवी का बैक प्रोफाइल किसी रेग्यूलर एमपीवी कार जैसा ही है। हालांकि, इसके डिज़ाइनर टेललैंप काफी ज्यादा आकर्षक लगते हैं। इनमें रेक्टेंग्यूलर शेप की एलईडी लगी हैं जिनके ऊपर से एक मोटी क्रोम बार गुजर रही है जो आगे जाकर दूसरे टेललैंप से कनेक्ट होती है। इसमें नई डिज़ाइन के इंडिकेटर्स लगे हैं जो दिखने में काफी शार्प लगते हैं। कुल मिलाकर वेलफायर एमपीवी का एक्सटीरियर काफी ज्यादा रिच है। 

यदि आपके पास बजट की कोई कमी नहीं है और आप एक लग्जरी एमपीवी पर ही इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो हमारी नज़र में आपको लेक्सस एलएम 300एच की तरफ भी देखना चाहिए। बता दें कि लेक्सस एलएम 300एच भी एक एमपीवी ही है। 

इंटीरियर

वेलफायर की सेंकड रो सीट्स को देखकर ही आपको समझ आ जाएगा कि टोयोटा ने इसकी प्राइस इतनी ज्यादा क्यों रखी है। दूसरी बड़े साइज़ की एमपीवी की तरह इसमें पावर्ड और स्लाइड बैक फंक्शन वाले साइड डोर दिए गए हैं। कार के केबिन में प्रवेश करते ही आपको किसी इंटरनेशनल फ्लाइट के ​बिजनेस क्लास केबिन में होने का अहसास हो जाएगा। टोयोटा का तो यहां तक कहना है कि इस कार को इसकी सीटों के इर्द गिर्द ही डिजाइन किया गया है, यानी पहले इसकी सीटें तैयार की गई बाद में इसको डिज़ाइन किया गया है।

वेलफायर में दो अपहोल्स्ट्री ऑप्शन ब्लैक और फ्लैक्सन (बैज कलर) दिए गए हैं। इसकी सीटों का साइज़ काफी बड़ा है और इनपर बैठते ही अपने किसी आरामदायक सोफे पर बैठने जैसा अहसास हो जाता है। इसके आर्मरेस्ट काफी लंबे हैं जिनपर एक्सट्रा कंफर्ट के लिए सॉफ्ट लैदर अपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल किया गया है। कार की सीटें पूरी तरह लैदर से कवर की गई है जो काफी ज्यादा प्रीमियम नज़र आती हैं। 

वेलफायर के आर्मरेस्ट के अंदर कंट्रोल पैनल दिया गया है। इसमें काफी सारे बटन दिए गए हैं जो अलग-अलग फंक्शंस को कंट्रोल करने के काम में आते हैं। कंट्रोल पैनल के ज़रिए आप इलेक्ट्रिकली बैकरेस्ट को ​रिक्लाइन यानी पीछे की तरफ धकेल सकते हैं और साथ ही फुटरेस्ट के एंगल को भी आगे तक ले जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें दो मैमोरी सेटिंग्स भी दी गई हैं जिससे आपकी वेलफायर आगे से याद रखेगी कि आपको किस सीटिंग पोजिशन पर बैठने में कंफर्टेबल महसूस होता है। हालांकि इसमें सीट को वापस मैनुअली सीधा खड़ा करना पड़ता है। वहीं वेलफायर की थर्ड-रो सीटों पर सेकंड-रो की सीटों को मैनुअली आगे धकेलने के बाद ही पहुंचा जा सकता है। 

 

इस एमपीवी में सेकंड-रो सीटों पर भी कूल्ड और हीटेड फंक्शन दिए गए हैं। यह फीचर भारत के भीषण गर्मी वाले मौसम के हिसाब से काफी अच्छा है जो देश में उपलब्ध लिमोजीन सेडान कारों तक में नहीं दिया गया है। इसके अलावा हर पैसेंजर के लिए इसमें स्पॉटलाइट रीडिंग लैंप का फीचर भी दिया गया है जिन्हें आर्मरेस्ट के अंदर दिए गए कंट्रोल पैनल से ऑपरेट किया जा सकता है। इसके हैडरेस्ट भी काफी यूनीक और कंफर्टेबल हैं जिनके साइड में भी कुशन दिया गया है जो सोते समय बड़े काम आते हैं। रियर क्लाइमेट कंट्रोल के लिए कार की सनरूफ के आगे बटन दिए गए हैं और इन तक पहुंचने के लिए पूरी तरह से उठना नहीं पड़ता है। 

वेलफायर की बड़ी-बड़ी सीटों पर कैसी भी कद काठी के लोग आराम से बैठ सकते हैं। सेकंड-रो पर बैठने वाले दोनों पैसेंजर अपने घुटने को फ्रंट सीट से लगाते हुए अपनी-अपनी सीटों को पूरी तरह पीछे कर सकते हैं। और यदि कार की थर्ड-रो सीट्स पर भी कोई बैठा हो तो आपकी सीट उनसे नहीं टकराएगी क्योंकि यहां काफी अच्छा लेगरूम स्पेस दिया गया है। कुल मिलाकर इस कार में 6 फुट तक लंबे पैसेंजर्स एक दूसरे के आगे पीछे आराम से बैठ सकते हैं। 

इसकी रियर सीट पर एंटरटेनमेंट स्क्रीन का फीचर भी दिया गया है। एंटरटेनमेंट स्क्रीन के तौर पर इसमें 13 इंच का मॉनिटर दिया गया है जो रूफ से निकलकर बाहर आता है और यह टिल्ट एडजस्टेबल भी है। इसमें एचडीएमआई और फोन मिररिंग के ज़रिए वीडियो देखे जा सकते हैं, वहीं इसमें एफएम और कॉम्पैक्ट डिस्क (सीडी) के ज़रिए म्यूजिक प्ले करने का भी ऑप्शन दिया गया है। कार के केबिन में 17 जेबीएल स्पीकर्स के ज़रिए साउंड निकलता है। इसकी साउंड क्वालिटी इतनी अच्छी है जो शायद किसी फ्लाइट के फर्स्ट क्लास केबिन में भी नहीं सुनने को मिलता है। 

कंपनी ने ऊपर बताए गए सभी फीचर्स को कार के केबिन में काफी शानदार तरीके से फिट किया है। मिडिल-रो पैसेंजर्स के लिए इसमें आर्मरेस्ट के अंदर कपहोल्डर्स के साथ लैपटॉप या कोई दूसरा सामान रखने के लिए फोल्डेबल टेबल भी दी गई है। इसके अलावा आर्मरेस्ट में ही रियर मॉनिटर रिमोट और फोन रखने के लिए स्टोरेज स्पेस ​भी दिया गया है। कार के फ्रंट सेंटर कंसोल में बड़ा स्टोरेज स्पेस दिया गया है, वहीं कार के पीछे बड़े स्टोरेज बॉक्स के साथ एक छोटा बॉक्स भी दिया गया है। 

वेलफायर के केबिन में हमें जो चीज़ पसंद नहीं आई वो ये कि इसमें रियर सीट पर किसी भी तरह के चार्जिंग ऑपशंस नहीं दिए गए हैं। इसमें ना ही आपको 12 वोल्ट सॉकेट, यूएसबी पोर्ट और ना ही 220 वोल्ट का लैपटॉप चार्जर मिलेगा। इसमें केवल फ्रंट आर्मरेस्ट पर ही 12 वोल्ट सॉकेट और यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। ऐसे में ​यदि आपको पीछे बैठे-बैठे अपना फोन या लैपटॉप चार्ज करना हो तो अपने साथ हमेशा एक लंबी चार्जिंग केबल लेकर चलें। 

इसमें कितना लगेज लेकर जाया जा सकता है?

यह सवाल इस बात पर निर्भर करता है कि इस 6-सीटर एमपीवी में कितने पैसेंजर्स बैठने वाले हैं। क्योंकि, कार की रियर सीट्स के चलते बूट स्पेस के लिए जगह ही नहीं बनती है। हालांकि, ज्यादा पैसेंजर्स सवार ना हो तो इन सीटों को फोल्ड करके उनके ऊपर लगेज रखा जा सकता है, मगर ये बूट स्पेस की समस्या का सही ईलाज नहीं है। इनोवा क्रिस्टा की तरह इन सीटों को उठाकर साइड में भी शिफ्ट किया जा सकता है, मगर यह फीचर केवल मिडिल-रो सीट पर ही उपलब्ध है। कार के फ्लोर के नीचे 140 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, मगर उसमें भी स्पेयर व्हील डाल दिया गया है। यदि स्पेयर व्हील को हटा भी दिया जाए तो इस स्पेस सेक्शन की ऊंचाई इतनी कम है कि बड़े सूटकेस को नहीं रखा जा सकता है। हां, मगर लैपटॉप बैग या छोटे बैग को आप यहां आराम से रख सकते हैं। कुल मिलाकर टोयोटा वेलफायर में बूट स्पेस की समस्या बनी रहती है। 

सुरक्षा

कैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस है ये एमपीवी ?

इस एमपीवी में 7 एयरबैग के साथ 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, वीएससी (व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल), वीडीआईएम (व्हीकल डायनामिक इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट), हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, ब्रेक होल्ड, एबीएस, ईबीडी,बीए, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ईमोबिलाइज़र और अलार्म जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। 

परफॉरमेंस

क्या इसे पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मोड पर चलाया जा सकता है?

टोयोटा वेलफायर को 60 प्रतिशत तक इलेक्ट्रिक मोड पर चलाया जा सकता है। इसमें सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है जिसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर, एक जनरेटर और 2.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है।  इसमें कंप्यूटर ब्रेन भी दिया गया है जो ड्राइविंग कंडीशन को देखते हुए यह तय करता है कि इसे पूरी तरह​ इलेक्ट्रिक मोड या आईसीई मोड या फिर दोनों मोड पर मिक्स करते हुए चलाया जा सकता है या नहीं।  

कार को ऑल-व्हील-ड्राइव पर चलाने की जरूरत पड़ने पर इसके रियर एक्सल पर दी गई इलेक्ट्रिक मोटर काम करने लगती है। इसमें एक जनरेटर भी दिया गया है जिससे कार की बैट्रियां अपने आप चार्ज हो जाती हैं। यह बैट्री पैक निकल मैटल हाइड्राइड से बना है ना कि लिथियम आयन से और यह रैपिड चार्जिंग को अच्छे से सपोर्ट भी करता है। 

जैसा की हमने पहले भी बताया इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितनी लंबी दूरी पर जाने वाले हैं आप इसे 60 प्रतिशत इलेक्ट्रिक मोड और 40 प्रतिशत आईसीई मोड पर ही चला सकते हैं। ऐसे में टोयोटा वेलफायर से आपको 16.35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल ही जाएगा। इसके इंजन और मोटर का आउटपुट कुछ इस प्रकार है:-

इंजन: पेट्रोल हाइब्रिड

सीसी: 2494

अधिकतम आउटपुट: 115पीएस@4700 आरपीएम

अधिकतम टॉर्क: 198एनएम@ 2800-4000 आरपीएम

फ्रंट मोटर आउटपुट: 140पीएस@4500 आरपीएम

रियर मोटर आउटपुट: 53पीएस@4608 आरपीएम

गियरबॉक्स: सीवीटी

हमने टोयोटा वेलफायर की टेस्ट राइड कंपनी के प्लांट में ही की, जिससे हमें इस एमपीवी के साथ ज्यादा वक्त बिताने का मौका नहीं मिला। हमें इसे केवल 60 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार पर चलाने की ही छूट दी गई थी। इस दरम्यान ज्यादातर यह कार इलेक्ट्रिक मोड पर ही रही। स्मूद ट्रैक पर चलाए जाने के बावजूद इसकी राइड क्वालिटी में थोड़ी बहुत कमी नज़र आई। साथ ही इसकी सेकंड-रो पर बैठने पर बॉडी रोल भी महसूस हुआ। हालांकि, इस बड़ी सी एमपीवी को थोड़े मुश्किलों में चलाने के बाद ही पता चलेगा कि इसकी राइड क्वालिटी कैसी है। और हम आगे जरूर इस बारे में बताएंगे।

टोयोटा वेलफायर 2020-2023 की खूबियां और खामियां

पसंद की जाने वाली चीज़े

  • सेकंड रो पर अल्ट्रा लग्जरी सीटें
  • सीट रिक्लाइन, फुट रेस्ट और फुटरेस्ट एक्सटेंशन के लिए पावर एडजस्ट
  • लंबे कद के 7 पैसेंजर्स के बैठने के लिए अच्छा स्पेस मौजूद
  • भरपूर स्टोरेज स्पेस
  • इलेक्ट्रिक मोड पर चलाने के लिए हाइब्रिड पावरट्रेन

नापसंद की जानें वाली चीज़ें

  • कीमत ज्यादा
  • सेकंड और थर्ड रो पर चार्जिंग सॉकेट्स और पोर्ट का अभाव
  • राइड क्वालिटी में थोड़ी कमी होती है महसूस

टोयोटा वेलफायर 2020-2023 Car News & Updates

  • नई न्यूज़

टोयोटा वेलफायर 2020-2023 यूज़र रिव्यू

4.4/5
पर बेस्ड51 यूजर रिव्यू
  • सभी (51)
  • Looks (16)
  • Comfort (33)
  • Mileage (1)
  • Engine (16)
  • Interior (18)
  • Space (9)
  • Price (15)
  • More ...
  • नई
  • उपयोगी
  • The Ideal Mix Of Extravagance

    Because of this, my reference for this Toyota Vellfire has no limits. This model is one of my top pi...और देखें

    द्वारा sahil
    On: Nov 17, 2023 | 68 Views
  • Spacious And Luxury Interior

    fabulous looking Toyota Vellfire is a seven-seater MUV. It has a luxurious look from the outside. It...और देखें

    द्वारा nawal
    On: Oct 11, 2023 | 38 Views
  • Embrace Opulent Travel With The Toyota Vellfire

    Because of this, my adoration for this model is beyond bounds. This path appeals to me because of wh...और देखें

    द्वारा rahul
    On: Oct 03, 2023 | 37 Views
  • Experience Elegance With The Toyota Vellfire

    Because of this, my adoration for this model is beyond bounds. This path appeals to me because of wh...और देखें

    द्वारा nitin
    On: Sep 29, 2023 | 37 Views
  • Vellfire Is Unmatched In Terms Of Comfort

    The lavish look and superb comfort of the Toyota Vellfire enchant. With the help of a sophisticated ...और देखें

    द्वारा nidhhi
    On: Sep 26, 2023 | 47 Views
  • सभी वेलफायर 2020-2023 रिव्यूज देखें

टोयोटा वेलफायर 2020-2023 कार पर लेटेस्ट अपडेट

लेटेस्ट अपडेट: टोयोटा वेलफायर की कीमत में इजाफा हुआ है जिसके चलते यह पहले से 1.85 लाख रुपये तक महंगी हो गई है।

प्राइस : टोयोटा वेलफायर की कीमत 94.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

वेरिएंट : यह कार केवल एक वेरिएंट एग्जीक्यूटिव लाउंज में उपलब्ध है।

इंजन स्पेसिफिकेशन : टोयोटा वेलफायर में 2.5 लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन दिया गया है। यह इंजन 117 पीएस की पावर और 198 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह फोर-व्हील ड्राइव पॉवरट्रेन के साथ आती है। इंजन के साथ इसमें सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है।

फीचर्स : इस 7 सीटर एमपीवी कार में ओट्टोमन फुल-रेक्लाइन के साथ हीटेड और वेंटिलेटेड मेमोरी फंक्शन सीट्स, ट्विन सनरूफ, सनशेड्स, एम्बिएंट लाइटिंग और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।

साइज : इसकी लंबाई 4935 मिलीमीटर, चौड़ाई 1850 मिलीमीटर, ऊंचाई 1895 मिलीमीटर और व्हीलबेस 3000 मिलीमीटर है।

इनसे है मुकाबला: इस टोयोटा वेलफायर लग्जरी एमपीवी का मुकाबला मर्सिडीज वी-क्लास से है।

और देखें

टोयोटा वेलफायर 2020-2023 फोटो

  • Toyota Vellfire 2020-2023 Front Left Side Image
  • Toyota Vellfire 2020-2023 Rear Left View Image
  • Toyota Vellfire 2020-2023 Front View Image
  • Toyota Vellfire 2020-2023 Grille Image
  • Toyota Vellfire 2020-2023 Headlight Image
  • Toyota Vellfire 2020-2023 Taillight Image
  • Toyota Vellfire 2020-2023 Wheel Image
  • Toyota Vellfire 2020-2023 Exterior Image Image
space Image

टोयोटा वेलफायर 2020-2023 माइलेज

वेलफायर 2020-2023 का माइलेज 16.35 किमी/लीटर है। ऑटोमेटिक पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 16.35 किमी/लीटर है।

और देखें
फ्यूल टाइपट्रांसमिशनएआरएआई माइलेज
पेट्रोलऑटोमेटिक16.35 किमी/लीटर
Ask Questionक्या आप उलझन में हैं?

अपना प्रश्न पूछें और 48 घंटों के भीतर जवाब पाएं।

सवाल और जवाब

  • हाल ही में पूछे गए सवाल

What is the minimum down payment for the Toyota Vellfire?

Abhi asked on 22 Apr 2023

If you are planning to buy a new car on finance, then generally, 20 to 25 percen...

और देखें
By CarDekho Experts on 22 Apr 2023

What is the waiting period for the Toyota Vellfire?

Abhi asked on 13 Apr 2023

For the availability and waiting period of Toyota Vellfire, we would suggest you...

और देखें
By CarDekho Experts on 13 Apr 2023

How to access third row of Toyota Vellfire?

Chidananda asked on 6 Mar 2020

There is the only way to get in the third row is by moving the second-row seat f...

और देखें
By CarDekho Experts on 6 Mar 2020

What is the power of Toyota Vellfire?

Jeet asked on 28 Feb 2020

Toyota Vellfire is powered by a BS6-compliant 2.5-litre petrol-hybrid engine tha...

और देखें
By CarDekho Experts on 28 Feb 2020

What is the Ex-showroom price of Toyota Vellfire in Chennai?

Soundar asked on 19 Feb 2020

It would be too early to give any verdict as ​Toyota Vellfire​ is not launched y...

और देखें
By CarDekho Experts on 19 Feb 2020

ट्रेंडिंग टोयोटा कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
संपर्क डीलर
अप्रैल ऑफर देखें
Did यू find this information helpful?
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत
×
We need your सिटी to customize your experience