हाल ही में हमनें बीई 6 को ड्राइव करते हुए ये जानने की कोशिश की क्या ये सही मायनों में एक सच्ची इंडियन इलेक्ट्रिक एसयूवी है और इसन े हमें वाकई सरप्राइज दिया।
महिंद्रा स्कॉर्पियो और थार एसयूवी के डीजल वेरिएंट की डिमांड 90 प्रतिशत से भी ज्यादा रही, जबकि एक्सयूवी700 कार के डीजल वेरिएंट्स 70 प्रतिशत से भी ज्यादा बिके। वहीं, एक्सयूवी 3एक्सओ कार के डीजल वेरिएंट के मुकाबले पट्रोल वेरिएंट की डिमांड ज्यादा रही