हाल ही में 2025 किआ कैरेंस क्लाविस से भारत में पर्दा उठा है। यह देश में कैरेंस नेमप्लेट वाली कंपनी की दूसरी एमपीवी कार है, जिसे मारुति अर्टिगा, टोयोटा रुमियन, मारुति एक्सएल6 और किआ कैरेंस के प्रीमियम विकल्प के तौर पर चुना जा सकेगा। मौजूदा कैरेंस कार के मुकाबले इसके डिजाइन में कई बदलाव किए गए हैं। भारत में क्लाविस कार को 23 मई 2025 को लॉन्च किया जाएगा।