फेसलिफ्ट मैग्नाइट को 65 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मार्केट में एक्सपोर्ट किया जाएगा, जिनमें लेफ्ट-हैंड-ड्राइव मार्केट शामिल है
त्यौहा री माहौल को देखते हुए कई कारमेकर्स ने अक्टूबर में अपने मौजूदा मॉडल्स के अपडेटेड वर्जन निकाले और इनके स्पेशल एडिशन वेरिएंट्स भी पेश किए।
मैग्नाइट टेक्ना में टॉप मॉडल टेक्ना प्लस वाले सभी प्रीमियम डिजाइन टच दिए गए हैं और इसे निसान एसयूवी वाले दोनों इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है