कैमरे में कैद मॉडल पूरी तरह कवर से ढ़का हुआ नजर आया है। इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए जाएंगे। यह एसयूवी कार रियर-व्हील-ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) और फोर-व्हील-ड्राइव (4डब्ल्यूडी) कॉन्फ़िगरेशन में आएगी। भारत में महिंद्रा थार 5-डोर की बिक्री 2024 तक शुरू हो सकती है। इसकी प्राइस 3-डोर मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है।
एक्सयूवी 700 के पेट्रोल-डीजल बेस वेरिएंट एमएक्स की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि इसके फीचर लोडेड एएक्स वेरिएंट्स के मुकाबले इसके एमएक्स वेरिएंट ज्यादा डिमांड में है।