अग्रणी वाहन निर्माता कम्पनी अशोक लीलैंड ने अपनी एमपीवी स्टाइल को बंद करने की घोषणा की है, अब कम्पनी मुख्य रूप से अपने कमर्शियल सेग्मेंट पर ध्यान दे रही है। MVP स्टाइल की मैन्यूफेक्चरिंग एक ज्योइंट वेंचर के तहत हुई थी जिसमें अशोक लीलैंड की स्वामित्व कंपनी हिन्दुजा ग्रुप व जापानी कंपनी निसान मोटर्स श ामिल थी। निसान ईवालिया पर बेस्ड इस एमपीवी में 1.5 लीटर k9k इंजन लगा था, जो रेनो डस्टर व हालही में लाॅन्च हुई एमपीवी रेनो लाॅजी के बराबर पावर जेनरेट करने में सक्षम थी।