फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई को भारत में मई 2025 तक लॉन्च किया जाएगा। इसमें 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (265 पीएस) दिया जाएगा जिसके जरिए यह 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार को 5.9 सेकंड में पकड़ लेगी। कड़े सस्पेंशन, रेस्पॉन्सिव स्टीयरिंग व्हील और अपडेटेड ब्रेक्स के साथ यह ज्यादा एंगेजिंग ड्राइव एक्सपीरिएंस देगी। फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई की कीमत 52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के आसपास रखी जा सकती है।
ये भारत में पूरी तरह से इंपोर्ट करके बेची जाएगी और इसी वजह से ये बंद हो चुकी टिग्वान से 10 लाख रुपये महंगी है जिसकी आखिरी बार रिकॉर्ड की गई कीमत 38.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी।
2025 फोक्सवैगन आर लाइन को भारत में आज लॉन्च किया जाने वाला है। इस स्पोर्टी एसयूवी कार को नया जनरेशन अपडेट मिलने जा रहा है जिसके चलते इसके लुक्स पहले से एकदम नए होंगे, साथ ही इसमें कई नए फीचर भी दिए जाएंगे।