बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख को हाल ही में रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज ड्राइव करते हुए देखा गया है जो कि दुनिया की सबसे लग्जरी कारो ं में से एक है और इसकी कीमत 10 करोड़ रुपये है।
रोल्स रॉयस ने इलेक्ट्रिक व्हीकल स्पेस में अल्ट्रा लग्जरी स्पेक्टर कूपे कार के साथ धमाकेदार एंट्री ली है। ये कार फैंटम कूपे की जगह लेगी जिसमें इसकी ही तरह लंबा बोनट और पीछे की तरफ फास्टबैक स्टाइलिंग नजर आएगी।
तमिल के सुपरस्टार विजय को हाल ही में मद्रास हाई कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए उन पर लगाए गए एक लाख रुपये जुर्माने को माफ किया है। अभिनेता ने 2012 में अपनी लग्जरी कार रोल्स रॉयस घोस्ट पर लगने वाली 40 लाख रुपये की कस्टम ड्यूटी माफ करने की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने उसे यह पूरा अमाउंट चुकाने का ऑर्डर दिया है। भारत में और भी कई फेमस सेलिब्रिटी हैं जो लग्जरी कारों पर टैक्स चुराने के मामले में चर्चाओं में रह चुके हैं। भारत में अलग-अलग राज्यों में टैक्स और ड्यूटी अलग है। यहां देखिए विजय से पहले और कौनसे फेमस इंडियन सेलिब्रिटी लग्जरी कारों पर टैक्स चुराने के मामले में सुर्खियों में रह चुके हैंः-