कार और बाइकों के मॉडिफिकेशन के लिए मशहूर और पहली स्वदेशी स्पोर्ट्स कार बनाने वाली कंपनी डीसी डिजायन की पहली डीलरशिप मुंबई में खुल गई है। इसे छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खोला गया है।
देश की पहली स्पोर्ट्स वाहन निर्माता कंपनी डीसी अवंती लम्बे समय के बाद एक बार चर्चा में आई है। वजह है डीसी अवंती 310 का लिमिटेड एडिशन, जिस पर से कंपनी ने पर्दा हटा दिया है। इस एडिशन की कुल 31 कारें ही बेची जाएगी। यह 310बीएचपी की पावर देती है, इसलिए 310 नाम रखा गया है। जबकि इसका रेगुलर वर्जन 60बीएचपी की पावर देता है। लिमिटेड एडिशन की कीमत 40 लाख रूपए (एक्स-श ोरूम) रखी गई है, जो रेगुलर वर्जन से करीब 8 लाख रूपए अधिक है। कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसकी डिलिवरी 2016 में की जाएगी।