10 लाख रुपये के बजट में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर वाली एसयूवी कार लेने का बना रहे हैं प्लान, तो ये है सात बेस्ट ऑप्शन

प्रकाशित: मार्च 26, 2024 05:43 pm । स्तुतिटाटा पंच

  • 251 Views
  • Write a कमेंट

SUVs With Automatic Climate Control Under Rs 10 Lakh

भारत में गर्मियों के दिनों में कार ड्राइव करते समय क्लाइमेट कंट्रोल फीचर रोड पर कम्फर्टेबल रहने में काफी मदद करता है। हालांकि, ड्राइविंग के दौरान गाड़ी में एसी के टेम्प्रेचर और फैन स्पीड को अपने अनुसार एडजस्ट करना ड्राइवर के लिए थोड़ा ध्यान भटकाने वाला साबित हो सकता है, ऐसी स्थिति में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर अहम भूमिका निभाता है। यदि आप 10 लाख रुपये से कम बजट में नई एसयूवी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और उसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर भी चाहते हैं तो यह टॉप 7 एसयूवी कार आपके लिए बेस्ट रहेंगी:

टाटा पंच

Tata Punch

टाटा पंच माइक्रो एसयूवी की कीमत 6.13 लाख रुपये से 10.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इस गाड़ी में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर टॉप क्रिएटिव वेरिएंट में दिया गया है जिसकी कीमत 8.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। वर्तमान में टाटा फेसलिफ्ट पंच कार पर काम कर रही है जिसे इस साल लॉन्च किया जा सकता है। पंच इलेक्ट्रिक के टॉप वेरिएंट में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट फीचर भी दिया गया है।

हुंडई एक्सटर

Hyundia Exter

हुंडई एक्सटर माइक्रो एसयूवी में भी ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर दिया गया है। इस गाड़ी की कीमत 6.13 लाख रुपये से 10.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। एक्सटर एसयूवी में यह फीचर मिड-वेरिएंट एसएक्स वेरिएंट से मिलना शुरू होता है जिसकी शुरूआती कीमत 8.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

निसान मैग्नाइट

Nissan Magnite

निसान मैग्नाइट सबकॉम्पेक्ट एसयूवी में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर बेस से ऊपर वाले एक्सएल वेरिएंट से मिलना शुरू होता है। इस वेरिएंट की कीमत 7.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह इस लिस्ट की सबसे सस्ती कार है। भारत में मैग्नाइट एसयूवी की प्राइस 6 लाख रुपये से 11.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

रेनो काइगर

Renault Kiger

मैग्नाइट एसयूवी की तरह ही रेनो काइगर में भी ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर दिया गया है, लेकिन यह फीचर इसमें टॉप से नीचे वाले आरएक्सटी (ओ) वेरिएंट से मिलना शुरू होता है जिसकी शुरूआती कीमत 8 लाख रुपये है। चूंकि यह गाड़ी मैग्नाइट एसयूवी पर बेस्ड है, ऐसे में इसमें मैग्नाइट वाला ही क्लाइमेट कंट्रोल पैनल दिया गया है। भारत में काइगर एसयूवी की कीमत 6 लाख रुपये से 11.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

टाटा नेक्सन

Tata Nexon

टाटा नेक्सन एसयूवी में ऑटोमेटिक क्लाइमेट फीचर 10 लाख रुपये से कम बजट में मिलता है। टाटा की इस एसयूवी कार में ऑटोमेटिक एसी बेस से ऊपर वाले प्योर वेरिएंट से मिलना शुरू होता है, जिसकी शुरुआती कीमत 9.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह इस लिस्ट की इकलौती कार है जिसमें टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल दिया गया है। टाटा नेक्सन की कीमत 8.15 लाख रुपये से 15.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

मारुति ब्रेजा

Maruti Brezza

नेक्सन की तरह मारुति ब्रेजा में भी ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर बेस से ऊपर वाले वीएक्सआई वेरिएंट के साथ दिया गया है। ब्रेजा वीएक्सआई वेरिएंट की कीमत 9.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। भारत में मारुति ब्रेजा की प्राइस 8.34 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

मारुति फ्रॉन्क्स

Maruti Fronx

मारुति फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर भी इस लिस्ट का हिस्सा है। इस गाड़ी में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर बेस वेरिएंट से मिलना शुरू होता है। फ्रॉन्क्स कार की कीमत 7.51 लाख रुपये से 13.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

तो ये हैं 10 लाख रुपये से कम बजट वाली एसयूवी कारें हैं जिनमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर दिया गया है। क्या आप इनमें से किसी कार को खरीदना पसंद करेंगे? हमें कमेंट सेक्शन में बताएं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा पंच पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience