किआ सोनेट की डॉ​मेस्टिक और एक्सपोर्ट सेल्स ने 4 लाख यूनिट्स का आंकड़ा किया पार,सनरूफ वेरिएंट्स रहे सबसे ज्यादा पॉपुलर

प्रकाशित: अप्रैल 26, 2024 06:36 pm । भानुकिया सोनेट‎‌

  • 1.5K Views
  • Write a कमेंट

Kia Sonet

  • भारत में 2020 में लॉन्च हुई थी किआ सोनेट जिसे 2024 में मिला है फेसलिफ्ट अपडेट
  • अकेले भारत में अब तक बिक चुकी है इसकी 3.17 लाख यूनिट्स ​और करीब 86,000 यूनिट्स की जा चुकी है एक्सपोर्ट
  • इसकी डिमांड में 7 स्पीड डीसीटी (टर्बो-पेट्रोल) और 6 स्पीड ऑटोमैटिक (डीजल) मॉडल का 28 प्रतिशत है योगदान
  • सोनेट खरीदने वाले 23 प्रतिशत ग्राहकों ने लिया है इसका आईएमटी मॉडल
  • 10.25 इंच डिस्प्ले,6 एयरबैग्स और एडीएएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसमें 
  • 7.99 लाख रुपये से लेकर 15.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) के बीच है इस कार की कीमत 

भारत में सितंबर 2020 में किआ सोनेट की सबसे ज्यादा कॉम्पिटशन वाले सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एंट्री हुई थी। तब से लेकर अब तक सोनेट की 4 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैै जिनमें एक्सपोर्ट की गई यूनिट्स भी शामिल हैं। 

किआ सोनेट में ग्राहकों को सबसे ज्यादा क्या आ रहा है पसंद

Kia Sonet Sunroof

4 लाख यूनिट्स बिक्री के साथ अकेले भारत में इसकी 3.17 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिकी हैं जबकि 86,000 यूनिट्स दूसरे देशों में  एक्सपोर्ट की जा चुकी हैं। किआ का कहना है कि भारत में लॉन्च होने के बाद से लेकर अब तक करीब 63 प्रतिशत ग्राहकों ने इसका सनरूफ वाले वेरिएंट को पसंद किया है। वहीं इतने ही प्रतिशत ग्राहकों ने सोनेट के पेट्रोल वेरिएंट को चुना है। 

यदि बात की जाए ट्रांसमिशन ऑप्शन चुनने की तो टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ दिए जा रहे 7 स्पीड ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाले मॉडल्स की सेल्स में 28 प्रतिशत का योगदान रहा है। दूसरी तरफ इसके 23 प्रतिशत ग्राहकों ने इसका आईएमटी (बिना क्लच वाला मैनुअल) मॉडल पसंद किया। 

यह भी पढ़ें: किया कैरेंस एमपीवी को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में फिर मिली 3-स्टार सेफ्टी रेटिंग

किआ सोनेट की फीचर लिस्ट में खास क्या?

2024 Kia Sonet Interior

किआ सोनेट फेसलिफ्ट में एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरी इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए ड्युअल 10.25-इंच डिस्प्ले , वायरलेस फोन चार्जिंग, एक सनरूफ और वेंटिलेंटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं इसमें ऑटोमैटिक एसी, 4-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स ​भी दिए गए हैं। 

सेफ्टी के लिए सोनेट कार में छह एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, और कुछ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के तहत आने वाले फीचर्स दिए गए हैं। 

पावरट्रेन आप्शंस डीटेल्स

इस कार में काफी सारे इंजन गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं जिसकी डीटेल्स इस प्रकार से है:

स्पेसिफिकेशन

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

83  पीएस

120  पीएस

116  पीएस

टॉर्क

115 एनएम

172 एनएम

250 एनएम

ट्रांसमिशन 

5-स्पीड मैनुअल

6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड आईएमटी, 6-स्पीड ऑटोमैटिक

दावाकृत माइलेज

18.83 किलोमीटर प्रति लीटर

18.70 किलोमीटर प्रति लीटर, 19.20 किलोमीटर प्रति लीटर

22.30 किलोमीटर प्रति लीटर (मैनुअल), 18.60 किलोमीटर प्रति लीटर (ऑटोमैटिक)

कीमत एवं मुकाबला

किआ सोनेट एसयूवी कार की कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर 15.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। ये बहुत ज्यादा कॉम्पिटशन वाले सेगमेंट की कार है जहां इसका मुकाबला  मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300, टाटा नेक्सन, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट से है। सोनेट का मुकाबला जल्द लॉन्च होने वाली महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ और स्कोडा सब 4 मीटर एसयूवी से भी रहेगा। वहीं ये कार मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा अर्बन क्रूजर टेजर का भी एक विकल्प है। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सोनेट‎‌ पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience