हुंडई एक्सटर एसयूवी में मिलते हैं ये 9 कलर ऑप्शन, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: जुलाई 11, 2023 01:57 pm । सोनूहुंडई एक्सटर

  • 4.4K Views
  • Write a कमेंट

हुंडई एक्सटर के केबिन में तीन कलर की चॉइस रखी गई है

Hyundai Exter Colour Options

हुंडई एक्सटर एसयूवी भारत में लॉन्च हो चुकी है, जिसकी प्राइस 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह माइक्रो एसयूवी कार छह मोनोटोन और तीन ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। अगर आप भी इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां देखे 9 कलर में से कौनसा आता है आपको ज्यादा पसंद।

कलर ऑप्शन

Ranger Khaki

रेंजर खाकी

Cosmic Blue

कॉस्मिक ब्लू

Starry Night

स्टारी नाइट

Atlas White

एटलस व्हाइट

Titan Grey

टाइटन ग्रे

Fiery Red

फिएरी रेड

Cosmic Blue Dual Tone

कॉस्मिक ब्लू ड्यूल टोन

Ranger Khaki Dual Tone

रेंजर खाकी ड्यूल टोन

Atlas White Dual Tone

एटलस व्हाइट ड्यूल टोन

एक्सटीरियर कलर ऑप्शन के अलावा इसके केबिन में भी तीन कलर थीम का विकल्प रखा गया है, जो एक्सटीरियर कलर के हिसाब से अलग-अलग हैं। केबिन में कलर हाइलाइट सीट अपहोल्स्ट्री, क्रॉस स्टीचिंग, एसी वेंट्स और एसी डायल्स पर दिया गया है।

Cosmic Blue Interior Inserts

कॉस्मिक ब्लू

कॉस्मिक ब्लू और कॉस्मिक ब्लू ड्यूल-टोन एक्सटीरियर शेड के साथ उपलब्ध।

Light Sage Interior Inserts

लाइट सेज

रेंज खाकी, रेंजर खाकी ड्यूल-टोन और एटलस व्हाइट ड्यूल-टोन एक्सटीरियर शेड के साथ उपलब्ध।

Silver Interior Inserts

सिल्वर

स्टारी नाइट, एटलस व्हाइट, फिएरी रेड और टाइटन ग्रे एक्सटीरियर शेड में उपलब्ध।

इंजन

Hyundai Exter Engine

हुंडई एक्सटर कार में ग्रैंड आई10 निओस, ऑरा और आई20 वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 82पीएस की पावर और 113एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड ऑटोमेटिक और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। हुंडई ने इसमें इस इंजन के साथ सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन भी रखा है। सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट 69पीएस और 95एनएम है। सीएनजी मॉडल में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

फीचर और सेफ्टी

Hyundai Exter Cabin

एक्सटर गाड़ी में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जिंग, वॉइस कमांड के साथ सिंगल-पैन सनरूफ, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, और ड्यूल कैमरा डैश कैम जैसे फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: हुंडई एक्सटर एसएक्स सीएनजी वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके टॉप लाइन वेरिएंट्स में सेफ्टी के लिए टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

प्राइस और कंपेरिजन

Hyundai Exter Front

हुंडई एक्सटर की कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 10 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) तक जाती है। इस माइक्रो एसयूवी कार का सीधा मुकाबला टाटा पंच और मारुति सुजुकी इग्निस से है। इस प्राइस रेंज में आप सिट्रोएन सी3, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर और मारुति फ्रॉन्क्स को भी चुन सकते हैं।

यह भी देखेंः हुंडई एक्सटर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई एक्सटर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience