• English
  • Login / Register

कैमरे में कैद हुई नई हुंडई ग्रैंड आई10

प्रकाशित: सितंबर 03, 2018 12:23 pm । raunak

  • 28 Views
  • Write a कमेंट

2019 Hyundai Grand i10

हुंडई की नई ग्रैंड आई10 को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे 2019 में पेश किया जाएगा। इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी स्विफ्ट से होगा।

2019 Hyundai Grand i10

चर्चाएं हैं कि तीसरी जनरेशन की ग्रैंड आई10 को हुंडई की सब 4-मीटर एसयूवी क्यूएक्सआई कोडनेम वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया जा सकता है। कद-काठी के मामले में यह मौजूदा मॉडल से बड़ी हो सकती है।

Maruti Suzuki Swift VS Hyundai Grand i10

  हुंडई ग्रैंड आई10 मारूति स्विफ्ट हुंडई आई10 (यूरोपीय मॉडल)
लंबाई 3765 एमएम 3840 एमएम 3665 एमएम
चौड़ाई 1660 एमएम 1735 एमएम 1660 एमएम
ऊंचाई 1520 एमएम 1530 एमएम 1500 एमएम
व्हीलबेस 2425 एमएम 2450 एमएम 2385 एमएम
बूटस्पेस 256 लीटर 268 लीटर 252 लीटर

2019 ग्रैंड आई10 का डिजायन हुंडई की नई एंट्री-लेवल हैचबैक एएच2 से प्रेरित है। नई ग्रैंड आई10 में आगे की तरफ बड़ी कास्केडिंग ग्रिल दी गई है, जो इसे पहले से ज्यादा शार्प और आकर्षक बनाती है।

नई ग्रैंड आई10 के केबिन में फ्रीस्टेेंडिंग टचस्क्रीन यूनिट दी गई है। चर्चाएं हैं कि यह 7.0 इंच यूनिट हो सकती है। इस में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी दी जा सकती है। चर्चाएं हैं कि इस के बेस वेरिएंट में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाली 5.0 इंच यूनिट दी जा सकती है। क्लाइमेट कंट्रोल, पैसिव की-लैस एंट्री और रियर-व्यू कैमरा जैसे फीचर भी इस में  दिए जा सकते हैं।

नई ग्रैंड आई10 में मौजूदा मॉडल वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए जा सकते हैं। मौजूदा ग्रैंड आई10 के पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का इंजन लगा है, जो 75 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में भी 1.2 लीटर का इंजन लगा है, इसकी पावर 83 पीएस और टॉर्क 113 एनएम है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया जा सकता है। चर्चाएं हैं कि नई ग्रैंड आई10 में दोनों इंजन के साथ एएमटी का विकल्प भी दिया जा सकता है।

यह भी पढें : हुंडई ने दिखाई भारत आने वाली छोटी हैचबैक की झलक

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience