स्विफ्ट और एस-क्रॉस में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देने की तैयारी में मारूति
प्रकाशित: नवंबर 30, 2015 01:32 pm । sumit
- 21 Views
- Write a कमेंट
भारतीय कार बाजार में ऑटोमैटिक गियर बॉक्स वाली कारों की मांग दिनोंदिन बढ़ रही है। इसे देखते हुए मारूति अब स्विफ्ट और एस-क्रॉस को भी ऑटोमैटिक गियर बॉक्स से लैस करने की योजना बना रही है।
कंपनी की योजना अपने हर सेगमेंट में ऑटोमेटिक गियर बॉक्स देने की है। अभी मारूति अल्टो के10, सेलेरियो, रिट्ज, स्विफ्ट डिजायर, वेगन आर, बलेनो, अर्टिगा व सियाज़ में एएमटी गियर बॉक्स दिया गया है।
मारूति सुजुकी इंडिया लि. (इंजीनियरिंग) के कार्यकारी निदेशक सी.वी. रमन ने कहा कि ‘फिलहाल ऑटोमैटिक गियर बॉक्स वाले वर्जन, मैनुअल वर्जन के मुकाबले थोड़े महंगे हैं। ऐसे में हमारी कोशिश इस टेक्नोलॉजी को थोड़ा सस्ता बनाने की है। ताकि ऑटोमैटिक कारें ग्राहकों के बजट में बनी रहें। मारूति को ऑटोमैटिक गियर बॉक्स सप्लाई करने वाली कंपनी मेगनेटी मैरेली ने हालही में मानेसर में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट शुरू किया है। इससे मारूति को अपनी योजना में काफी सफलता और मदद मिलने की उम्मीद है।’
सोर्स: फाइनेंशल एक्सप्रेस
यह भी पढ़ें :
- मारूति सुजु़की स्विफ्ट और डिज़ायर अब होंगे एयरबैग और एबीएस फीचर्स से लैस
- माइक्रो सेगमेंट में रेनो क्विड को टक्कर देगी मारूति इग्निस
- भारत में देखी गई सुजुकी विटारा, हुई कैमरों में कैद
अधिक पढ़ें : मारूति सुजुकी एस क्राॅस