माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में रेनो क्विड को टक्कर देगी मारूति इग्निस
संशोधित: नवंबर 30, 2015 02:01 pm | manish | मारुति इग्निस
- 21 Views
- 2 कमेंट्स
- Write a कमेंट
मारूति सुजु़की माइक्रो एसयूवी कार सेगमेंट में अपनी नई कार इग्निस को जल्दी ही पेश करेगी जिसे अगले साल भारत में आयोजित होने वाले आॅटो एक्स्पो में दिखाया जाएगा। रेनो क्विड की सफलता के बाद इस सेगमेंट में काफी हलचल मची हुई है और अब मारूति इग्निस को हाॅट फेवरेट माना जा रहा है।
गौरतलब है कि हालही में लाॅन्च हुई मारूति सुजुकी की प्रिमियम हैचबैक कार बलेनो को अपार सफलता मिली है, वहीं मारूति ब्रांड के साथ ग्राहकों का गहरा विश्वास भी जुड़ा है, जिसके चलते इग्निस और रेनो का मुकाबला कड़ा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। आपको बता दें कि फ्रैंच आॅटोमेकर कंपनी रेनो ने क्विड के जरिए एंट्री लेवल मार्केट में अपना पहला कदम रखा था और इस कार को इतनी सफलता मिली कि कंपनी को ग्राहकों की मांग पूरा करने के लिए इसकी बुकिंग तक रद्द करनी पड़ थी। इसे देखते हुए मारूति को इग्निस से काफी उम्मीदें हैं।
डिजाइन
इस माइक्रो एसयूवी की डिजायन पर गौर करें तो इसे एक दमदार लुक देने का प्रयास किया गया है। बाॅक्सी डिज़ाइन में नज़र आती इग्निस रेनो क्विड से काफी हद तक मिलती है। चौड़े व्हीलआर्च, बड़े व्हील के साथ क्रोम फिनिश टच इसे और अधिक लुभावना लुक देता है। वहीं, केबिन में ड्बल टोन डैशबोर्ड व टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम फीचर्स में शामिल किए गए हैं।
इंजन
फिलहाल कंपनी की ओर से इग्निस के इंजन के बारे में अभी कोई जानकारी नही दी गई है, लेकिन अटकलें लगाई जा रही है कि इग्निस में 1.0-लीटर टर्बोचार्जड बूस्टरजेट इंजन दिया जाएगा। इसके अलावा, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का आॅप्शन भी दिया जा सकता है, जिसका इस्तेमाल मारूति की प्रिमियम हैचबैक स्विफ्ट में हो चुका है। उम्मीद यह भी हे कि इग्निस को सियाज की तरह 1.3-लीटर का एसएचवीएस माइल्ड हाईब्रिड डीजल इंजन के साथ भी उतारा जा सकता है।
यह भी पढ़ें
0 out ऑफ 0 found this helpful