कॉम्पैक्ट एमपीवी से पहले हुंडई लाएगी छोटी एसयूवी
प्रकाशित: मार्च 31, 2016 05:33 pm । manish
- 19 Views
- Write a कमेंट
हुंडई ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि की है कि वे जल्द ही भारतीय कार बाजार में छोटी एसयूवी (सब कॉम्पैक्ट एसयूवी) को उतारेंगे। छोटी एसयूवी को लाने की प्रक्रिया को तेज़ करने के लिए कंपनी ने फिलहाल कॉम्पैक्ट एमपीवी (मल्टी परपर्ज़ व्हीकल) की योजन को टाल दिया है। हुंडई इस कॉम्पैक्ट एमपीवी के रिसर्च और डेवलपमेंट में लगी हुई थी। हुंडई की छोटी एसयूवी कारलीनो कॉन्सेप्ट पर बेस होगी। इसे फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो-2016 में भी पेश किया गया था। तब कंपनी से जुड़े लोगों ने इसका प्रोडक्शन वर्जन जल्द आने की बात कही थी।
हुंडई ने अपनी कॉम्पैक्ट एमपीवी का कॉन्सेप्ट साल 2012 के इंडियन ऑटो एक्सपो में दिखाया था। लेकिन बीते तीन-चार साल में भारतीय ग्राहकों की पसंद बदल गई और अब यहां अर्टिगा जैसी कॉम्पैक्ट एमपीवी के बजाए कॉम्पैक्ट एसयूवी को ज्यादा पसंद किया जा रहा है। यही वजह है कि रेनो लॉज़ी, होंडा मोबिलियो और अर्टिगा जैसी कॉम्पैक्ट एमपीवी मॉडलों की मांग बहुत ज्यादा नहीं है। इसके अलावा भारतीय ग्राहक क्रॉसओवर कारों को भी तवज्जो दे रहे हैं। इस ट्रेंड को भांपते हुए होंडा यहां कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर एसयूवी बीआर-वी को ला रही है।
कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इस वक्त फोर्ड की ईकोस्पोर्ट, महिन्द्रा टीयूवी-300 और मारूति की नई पेशकश विटारा ब्रेज़ा मौजूद है। हुंडई की नई छोटी एसयूवी को क्रेटा के नीचे रखा जाएगा।
कारलीनो कॉन्सेप्ट पर नज़र डालें तो पता चलता है कि इसमें हुंडई की नई डिजायन थीम देखने को मिलेगी। कारलीनो कॉन्सेप्ट का डिजायन थोड़ा बॉक्सी सा है। यह हुंडई की मौजूदा फ्लूडिक स्कल्पचर 2.0 डिजायन से एकदम अलग है।
अधिक पढ़ें: जल्द ही 92 देशों में एक्सपोर्ट होगी हुंडई क्रेटा