30 लाख रुपए तक के बजट वाली इन टॉप 10 कारों को इस साल मिला फेसलिफ्ट अपडेट, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: दिसंबर 26, 2023 01:48 pm । स्तुतिएमजी हेक्टर

  • 337 Views
  • Write a कमेंट

Tata Harrier, Tata Nexon EV, Kia Seltos, and Honda City

साल 2023 भारत के ऑटो जगत के लिए बहुत व्यस्त रहा है। इस साल ना केवल नई कारों को लॉन्च किया गया बल्कि कई कारों के फेसलिफ्ट वर्जन भी उतारे गए। हमनें इस साल टाटा, हुंडई, होंडा और किया कारों के फेसलिफ्ट वर्जन पेश होते देखे। यहां हमनें टॉप 10 मास-मार्केट कारों का जिक्र किया है जिन्हें 2023 में फेसलिफ्ट अपडेट मिला है तो चलिए इस पर नज़र डालते हैं आगे :-

एमजी हेक्टर/हेक्टर प्लस

फेसलिफ्ट लॉन्च: जनवरी 2023

हेक्टर प्राइस : 15 लाख रुपये से 22 लाख रुपये

हेक्टर प्लस प्राइस : 17.80 लाख रुपये से 22.73 लाख रुपये

2023 MG Hector

एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस को मिडलाइफ अपडेट जनवरी 2023 में मिला था। इस गाड़ी को ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान लॉन्च किया गया था। फेसलिफ्ट अपडेट मिलने से इन दोनों कारों का फ्रंट लुक पहले से एकदम नया हो गया है। इसमें अपडेटेड केबिन भी दिया गया है, साथ ही इसमें कई सारे नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं जिनमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) शामिल हैं।  एमजी हेक्टर में 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच फुली-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, 8-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इन दोनों एसयूवी कारों में छह एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इन दोनों कारों में दो इंजन ऑप्शंस : 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (143 पीएस/250 एनएम) और 2-लीटर डीजल इंजन (170 पीएस/350 एनएम) दिए गए हैं। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ इसमें सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है।  

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 

फेसलिफ्ट लॉन्च: जनवरी 2023

कीमत  5.84 लाख रुपये से 8.51 लाख रुपये

2023 Hyundai Grand i10 Nios

 हुंडई ग्रैंड आई10 निओस फेसलिफ्ट कार को जनवरी में लॉन्च किया गया था। इस हैचबैक कार में आगे और पीछे की तरफ नई एलईडी हेडलाइट और टेललाइट के साथ स्पोर्टी बंपर और साइड पर नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इस गाड़ी के इंटीरियर में नई अपहोल्स्ट्री और कई अतिरिक्त फीचर्स को छोड़कर ज्यादा कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। 

ग्रैंड आई10 निओस फेसलिफ्ट में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, रियर वेंट के साथ ऑटो एसी और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, हिल असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इस हैचबैक कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (83 पीएस/114 एनएम) के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है। इस गाड़ी में सीएनजी का ऑप्शन भी दिया गया है जिसमें यह इंजन 69 पीएस की पावर और 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके सीएनजी वर्जन में इंजन के साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।  

हुंडई ऑरा 

फेसलिफ्ट लॉन्च: जनवरी 2023

कीमत : 6.44 लाख रुपये से 9 लाख रुपये

Hyundai Aura Facelift

हुंडई ऑरा ग्रैंड आई10 निओस का सेडान वर्जन है जिसे फेसलिफ्ट अपडेट 2023 के शुरुआत में मिला था। ऑरा कार में ग्रैंड आई10 निओस हैचबैक वाले ही सभी अपडेट दिए गए हैं, इस गाड़ी का फ्रंट लुक पहले से एकदम नया है, साथ ही इसमें नई एलईडी डेटाइम रनिंग लाइटें (डीआरएल्स) और अपडेटेड रियर बंपर भी दिया गया है। इस गाड़ी के केबिन में कई हल्के फुल्के अपडेट दिए गए हैं जैसे नई अपहोल्स्ट्री और हेडरेस्ट पर 'ऑरा' बैजिंग।   

हुंडई की इस सबकॉम्पेक्ट सेडान कार में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, फुटवेल लाइटिंग, ऑटो एसी और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, हिल असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

ऑरा सेडान में ग्रैंड आई10 निओस वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (83 पीएस/114 एनएम) दिया गया है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। यह सबकॉम्पेक्ट सेडान सीएनजी पावरट्रेन के साथ भी आती है जिसमें यह इंजन 69 पीएस की पावर और 95 एनएम का टॉर्क देता है। इसके सीएनजी वर्जन में इंजन के साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।   

होंडा सिटी/ सिटी हाइब्रिड  

फेसलिफ्ट लॉन्च : मार्च 2023

होंडा सिटी कीमत : 11.63 लाख रुपए से 16.11 लाख रुपए

सिटी हाइब्रिड कीमत : 18.89  लाख रुपए से 20.39 लाख रुपए

2023 Honda City

होंडा ने पांचवी जनरेशन सिटी और सिटी हाइब्रिड को फेसलिफ्ट अपडेट मार्च 2023 में दिया था।  इस कॉम्पेक्ट सेडान कार में कई हल्के फुल्के डिज़ाइन अपडेट दिए गए हैं और केबिन के अंदर इसमें नई अपहोल्स्ट्री भी दी गई है। सिटी सेडान के रेगुलर पेट्रोल वर्जन में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर भी जुड़ गया है। होंडा सिटी हाइब्रिड फेसलिफ्ट वर्जन में नया ज्यादा अफोर्डेबल मिड वेरिएंट वी भी शामिल हो गया है। 

2023 होंडा सिटी कार में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिंगल-पेन सनरूफ, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एम्बिएंट लाइटिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और रियर एसी वेंट के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

इस कॉम्पेक्ट सेडान कार में दो इंजन ऑप्शंस : 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (121 पीएस / 145 एनएम) के साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स, और 1.5-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन दिया गया है जिसका संयुक्त पावर आउटपुट 126 पीएस और 253 एनएम है। होंडा सिटी हाइब्रिड कार में केवल ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है। 

किया सेल्टोस 

फेसलिफ्ट लॉन्च : जुलाई 2023

कीमत : 10.90 लाख रुपए से 20.30 लाख रुपए 

2023 Kia Seltos

किया सेल्टोस को पहला फेसलिफ्ट अपडेट 2023 के मिड में मिला था। इस गाड़ी का केबिन एकदम नया है और इसमें कई सारे नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। इसमें नया टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी शामिल किया गया है। नई किया सेल्टोस एसयूवी में बड़ी ग्रिल, नया हेडलाइट सेटअप, नया बंपर और अपडेटेड केबिन दिया गया है।   

नई सेल्टोस फेसलिफ्ट कार में ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले (टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले), ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है जिसके तहत  फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, लेन-कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल शामिल हैं। 

किया सेल्टोस कार में तीन इंजन ऑप्शंस : 1.5-लीटर पेट्रोल (115 पीएस / 144 एनएम) के साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स, 1.5-लीटर डीजल (116 पीएस/ 250  एनएम) के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक या 6-स्पीड आईएमटी, और 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल (160 पीएस/ 253 एनएम) के साथ 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिए गए हैं। 

टाटा नेक्सन 

फेसलिफ्ट लॉन्च :  सितंबर 2023

कीमत : 8.10 लाख रुपए से 15.50 लाख रुपए

Tata Nexon 2023

टाटा नेक्सन को पहला फेसलिफ्ट अपडेट मिल चुका है। इस फेसलिफ्ट सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार की फ्रंट और रियर डिज़ाइन में कई सारे बदलाव किए गए हैं, साथ ही इसमें नया लाइटिंग सेटअप, नए अलॉय व्हील्स, नया केबिन और नए फीचर्स भी दिए गए हैं। टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट कार में पहले वाले ही इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं। कंपनी ने इसमें दो नए ट्रांसमिशन ऑप्शंस भी शामिल कर दिए हैं।  

2023 टाटा नेक्सन कार में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैडल शिफ्टर्स और टच एनेबल्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल होल्ड असिस्ट और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

टाटा नेक्सन एसयूवी में दो इंजन ऑप्शंस : 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120 पीएस/170 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (115 पीएस / 260 एनएम) दिए गए हैं। इन दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, जबकि इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्पीड ड्यूल क्लच की चॉइस भी मिलती है, वहीं डीजल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शनल दिया गया है।   

टाटा नेक्सन ईवी 

फेसलिफ्ट लॉन्च : सितंबर 2023

कीमत : 14.74 लाख रुपए से 19.94 लाख रुपए

Tata Nexon EV 2023

टाटा नेक्सन के इलेक्ट्रिक वर्जन नेक्सन ईवी को भी नया फेसलिफ्ट अपडेट मिल चुका है। इस गाड़ी की एक्सटीरियर और इंटीरियर डिज़ाइन पहले से एकदम नई है, साथ ही इसमें अपडेटेड बैटरी पैक भी दिया गया है। नया फेसलिफ्ट अपडेट मिलने से इस गाड़ी की रेंज भी पहले से बढ़ गई है। 

नई टाटा नेक्सन ईवी कार में 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, ऑटोमेटिक एसी, क्रूज़ कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस फोन चार्जिंग और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

नेक्सन ईवी कार में दो बैटरी पैक ऑप्शंस : 30 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ इलेक्ट्रिक मोटर (129 पीएस/215 एनएम) और बड़े 40.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ इलेक्ट्रिक मोटर (144 पीएस/215 एनएम) दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी 30 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ 325 किलोमीटर की रेंज देती है, जबकि बड़े बैटरी पैक के साथ 465 किलोमीटर की रेंज तय करती है। 

हुंडई आई20 / आई20 एन लाइन 

फेसलिफ्ट लॉन्च : सितंबर 2023

आई20 कीमत : 6.99 लाख रुपए से  11.16 लाख रुपए 

आई20 एन लाइन कीमत : 9.99 लाख रुपए से 12.47 लाख रुपए 

Hyundai i20 2023

हुंडई आई20 और आई20 एन लाइन को भी नया फेसलिफ्ट अपडेट मिल चुका है। इस गाड़ी की डिज़ाइन को मॉडिफाई किया गया है, साथ ही इसमें नए इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शंस, नई कलर थीम और कई अतिरिक्त फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। इस हैचबैक कार के इंटीरियर में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। 

इन दोनों कारों में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर और  एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, हिल असिस्ट कंट्रोल, डे-नाइट आईआरवीएम, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट  और सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट (स्टैंडर्ड) दी गई है। 

रेगुलर आई20 कार में केवल 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (88 पीएस/115 एनएम) दिया गया है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इस हैचबैक कार के एन लाइन वेरिएंट में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120 पीएस/172 एनएम) के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन) गियरबॉक्स दिया गया है। 

टाटा हैरियर  

फेसलिफ्ट लॉन्च : अक्टूबर 2023

कीमत : 15.49 लाख रुपए से 26.44 लाख रुपए 

Tata Harrier Facelift

टाटा हैरियर को पहला फेसलिफ्ट अपडेट नई नेक्सन कार की लॉन्चिंग के कुछ महीनों बाद मिला था। हैरियर फेसलिफ्ट में नया फ्रंट, फ्रंट व रियर पर कनेक्टेड एलईडी एलिमेंट्स, नए अलॉय व्हील्स, नए डिज़ाइन का डैशबोर्ड और कई सारे नए फीचर्स दिए गए हैं। 

टाटा हैरियर फेसलिफ्ट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, टच-बेस्ड एसी पैनल के साथ ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 10-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम और पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें सात एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा समेत कई एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिए गए हैं जिसके तहत लेन डिपार्चर वार्निंग, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल शामिल हैं।

टाटा की इस मिड-साइज एसयूवी कार में प्री-फेसलिफ्ट मॉडल वाला ही 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।

टाटा सफारी 

फेसलिफ्ट लॉन्च : अक्टूबर 2023

कीमत : 16.19 लाख रुपए से 27.34 लाख रुपए

Tata Safari Facelift Front Motionटाटा सफारी को भी इस साल नया फेसलिफ्ट अपडेट मिला है। नई सफारी कार में टाटा हैरियर फेसलिफ्ट वाले ही सभी अपडेट दिए गए हैं।  

नई टाटा सफारी में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें सात एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

सफारी फेसलिफ्ट में हैरियर वाला ही 2-लीटर डीजल इंजन (170 पीएस/350 एनएम) दिया गया है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। 

इन सभी फेसलिफ्ट मॉडल्स को 2023 में लॉन्च किया गया था। आपको इनमें से कौनसा अपडेटेड मॉडल सबसे ज्यादा पसंद आया? हमें कमेंट सेक्शन में लिख कर बताएं।  

यह भी पढ़ें : 2024 किआ सोनेट इन 8 फीचर के मामले में मारुति ब्रेजा से है बेहतर, डालिए एक नजर

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एमजी हेक्टर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience