दिवाली 2020 से पहले लॉन्च होगी टाटा ग्रेविटास
प्रकाशित: फरवरी 06, 2020 01:05 pm । सोनू । टाटा सफारी 2021-2023
- 1.6K Views
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने ग्रेविटास के लॉन्च से जुड़ी जानकारी साझा की है। कंपनी के अनुसार इस 7-सीटर एसयूवी कार को भारत में दिवाली 2020 से पहले लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि टाटा ग्रेविटास, हैरियर एसयूवी का 7-सीटर वर्जन है।
टाटा ग्रेविटास (Tata Gravitas) को कंपनी ने ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया है। लुक्स के मामले में टाटा ग्रेविटास सी-पिलर तक 5-सीटर हैरियर जैसी दिखाई पड़ती है। इसके फ्रंट के बंपर ऊपर प्रोजेक्टर हेडलैंप्स को एलईडी डीआरएल्स के साथ पोज़िशन किया हुआ है। इसमें मशीन फिनिश 17-इंच अलॉय व्हील्स, पैनोरमिक सनरूफ और ऑटो डिमिंग आईआरवीएम जैसे अतिरिक्त फीचर जोड़े गए हैं। इसके इंटीरियर में एक नई रो शामिल करने के लिए पीछे वाले हिस्से को थोड़ा बढ़ाया गया है। पीछे की ओर इसमें बड़े क्वॉर्टर ग्लास, चौड़ी विंडस्क्रीन, नए डिज़ाइन के एलईडी टेललैंप्स, बंपर और टेलगेट दिए गए हैं।
यह भी पढें : क्या खूबियां समाई होंगी टाटा ग्रेविटास में, जानिए यहां
इंटीरियर की बात करें तो इसमें अधिकतर फीचर्स हैरियर वाले ही दिए गए हैं। इस अपकमिंग कार में 8.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 9-स्पीकर साउंड सिस्टम, लैदर सीट और 6 तरह से पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है। सबसे बड़ा बदलाव गाड़ी में तीसरी रो की सीटों पर देखने को मिलेगा। तीसरी रो पर इसमें ब्लोअर कंट्रोल्स के साथ एसी वेंट्स की सुविधा भी दी गई है।
यह भी पढें : टाटा ग्रेविटास में मिलेंगी कैप्टन सीट्स और ई-पार्किंग ब्रेक का फीचर
सेकंड रो में स्लाइडिंग फंक्शन के साथ कैप्टन सीट दी गई है। वहीं तीसरी रो में बेंच सीट दी गई है। इसमें कुल सात पैसेंजर बैठ सकते हैं। नेक्सन ईवी की तरह ही ग्रेविटास भी ई-सिम बेस्ड कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस है। यह टेक्नोलॉजी इंजन स्टार्ट-स्टॉप और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर को ऑपरेट करने में मदद करती है।
यह भी पढें : टाटा ग्रेविटास की थर्ड रो में क्या होगा खास, जानेंगे यहां
टाटा ग्रेविटास में 2.0 लीटर बीएस6 पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा, वहीं इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मौजूद रहेगा।
यह भी पढें : लॉन्च से पहले टाटा ग्रेविटास ऑटोमैटिक की तस्वीरें हुईं लीक
टाटा ग्रेविटास का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी500 (Mahindra XUV500) और ऑटो एक्सपो में शोकेस हुई 6-सीटर एमजी हेक्टर प्लस से होगा है।
यह भी पढ़ें : 2020 टाटा हैरियर हुई लॉन्च, कीमत 13.69 लाख रुपये से शुरू