• English
  • Login / Register

जानिये, अपडेट मारूति विटारा ब्रेज़ा से जुड़ी पांच अहम बातें...

प्रकाशित: मई 11, 2018 01:12 pm । khan mohd.मारुति विटारा ब्रेज़ा 2016-2020

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

Maruti Vitara Brezza

मारूति सुज़ुकी ने हाल ही में विटारा ब्रेज़ा को अपडेट किया है। अपडेट विटारा ब्रेज़ा में कई कॉस्मेटिक बदलाव और नए फीचर शामिल किए गए हैं। इस में कंपनी ने एएमटी का विकल्प भी जोड़ दिया है। यहां हम लाए हैं अपडेट विटारा ब्रेज़ा से जुड़ी वो पांच बातें जो कई मामलों में इसे बनाती है कुछ खास और अलग...

1. सभी वेरिएंट में एएमटी (एल वेरिएंट को छोड़कर)

मारूति सुज़ुकी लगभग सभी कारों में एएमटी का विकल्प जोड़ रही है। मारूति की ऑल्टो के10, वैगन-आर, स्विफ्ट, डिजायर और इग्निस तक में एएमटी का विकल्प दिया गया है। हालांकि इन सभी कारों के बेस वेरिएंट में एएमटी गियरबॉक्स नहीं दिया गया है, कुछ ऐसा ही मामला विटारा ब्रेज़ा के साथ भी है। मारूति ने विटारा ब्रेज़ा के बेस वेरिएंट एल को छोड़ सभी वेरिएंट में एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया है।

Maruti Vitara Brezza AMT Gearbox

2. इस मामले में पहली कार

मारूति की अधिकांश कारों में 1.3 लीटर का डीज़ल इंजन लगा है। यह इंजन इग्निस से लेकर एस-क्रॉस तक में दिया गया है। यह इंजन दो पावर ट्यूनिंग के साथ उपलब्ध है। एक की पावर 75 पीएस और दूसरे की पावर 90 एनएम है। कम पावरफुल इंजन को डीडीआईएस190 और ज्यादा पावरफुल इंजन को डीडीआईएस200 नाम दिया गया है।

मारूति ने अब तक डीडीआईएस190 इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प जोड़ा था। विटारा ब्रेज़ा पहली कार है जिस में डीडीआईएस200 इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है।

3. ऑरेंज कलर का ऑप्शन

Maruti Vitara Brezza

अपडेट विटारा ब्रेज़ा में कंपनी ने नए ऑरेंज कलर शेड का विकल्प शामिल किया है। इस में कंपनी ने ड्यूल-टोन कलर कोम्बिनेशन का विकल्प भी रखा गया है। ड्यूल-टोन विटारा ब्रेज़ा की बॉडी पर ऑटम ऑरेंज और रूफ पर व्हाइट कलर दिया गया है। दिलचस्प बात ये हैं कि टाटा ने भी नेक्सन के एएमटी वर्जन को ऑरेंज कलर में पेश किया है।

4. ब्लैक अलॉय और ब्लैक केबिन

विटारा ब्रेज़ा के टॉप वेरिएंट जेड और जेड प्लस में ग्रे कलर के अलॉय व्हील दिए गए थे, जिन्हें अब कंपनी ने ब्लैक कलर में पेश किया है। अपडेट विटारा ब्रेज़ा के केबिन में ऑल-ब्लैक लेआउट स्टैंडर्ड दिया गया है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि जल्द ही फोर्ड अपनी लोकप्रिय कार ईकोस्पार्ट का एस वेरिएंट लाने वाली है, ईकोस्पोर्ट एस में भी ब्लैक अलॉय व्हील मिलेंगे।

5. ऑल बेसिक सेफ्टी फीचर

अपडेट विटारा ब्रेज़ा में सभी बेसिक सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इस में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), ड्यूल एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रिवर्स पार्किंग सेंसर, हाई स्पीड वार्निंग, फ्रंट सीट बेल्ट प्रीटेंशनर्स और फोर्स लिमिटर्स को बेस वेरिएंट से स्टैंडर्ड रखा गया है।

यह भी पढें : मारूति विटारा ब्रेज़ा एएमटी लॉन्च, कीमत 8.54 लाख रूपए

was this article helpful ?

मारुति विटारा ब्रेज़ा 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience