टेस्ला मॉडल एस को टक्कर देगी ये मर्सिडीज़ कार
प्रकाशित: अप्रैल 24, 2018 06:54 pm । dinesh
- 24 Views
- Write a कमेंट
मर्सिडीज़-बेंज ने कुछ समय पहले घोषणा की थी कि वह साल 2020 तक इलेक्ट्रिक कार ईक्यू ए और ईक्यू सी को लॉन्च करेगी। अब सूत्रों से पता चला है कि कंपनी 2020 तक एस-क्लास वाले फीचर से लैस एक इलेक्ट्रिक सेडान भी उतारने की योजना बना रही है। इसे ईक्यू एस नाम दिया जा सकता है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि ईक्यू एस को मॉड्यूलर इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर (एमईए) प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। मर्सिडीज़ के अलावा जगुआर और ऑडी ने भी अपनी फ्लैगशिप सेडान के इलेक्ट्रिक अवतार पर काम शुरू कर दिया है। जगुआर अपनी लोकप्रिय कार एक्सजे और ऑडी अपनी पॉपुलर कार ए8 एल के इलेक्ट्रिक अवतार पर काम कर रही है। रोल्स-रॉयस ने घोषणा की है कि जल्द ही वह भी इलेक्ट्रिक कार लेकर आएगी।
मर्सिडीज़ ईक्यू एस का प्रोडक्शन मॉडल कब तक आएगा, इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे 2020 में लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला दूसरी जनरेशन की टेस्ला मॉडल एस से होगा।
यह भी पढें :