• English
  • Login / Register

हुंडई की कारें भी होंगी महंगी, 30 हजार तक बढ़ेंगे दाम

प्रकाशित: दिसंबर 10, 2015 11:44 am । sumit

  • 25 Views
  • Write a कमेंट

कार कंपनियों की ओर से कारों की कीमतें बढ़ाने का सिलसिला जारी है। अब हुंडई भी कारों के दाम बढ़ाने जा रही है। हुंडई मोटर इंडिया की ओर से की गई घोषणा के मुताबिक कीमतों में 30 हजार रूपए तक का इजाफा होगा। बढ़ी हुई कीमतें जनवरी 2016 से लागू होंगी।

बढ़ोतरी की जद में इऑन, आई-10, ग्रांड आई-10, एलीट आई-20, एक्टिव आई-20, एक्सेंट, वरना, एलांट्रा, क्रेटा और सांता-फे मॉडल आएंगे। कंपनी की ओर से कहा गया है कि उत्पादन लागत बढ़ना और अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर के मुकाबले रूपए की कीमत गिरना दाम बढ़ाने की प्रमुख वजह हैं। हुंडई मोटर इंडिया के सेल्स व मार्केटिंग सीनियर वाईस प्रेसिडेंट राकेश श्रीवास्तव ने इस बढ़ोतरी पर कहा कि 'बाजार में चुनौतीपूर्ण स्थितियां बनी हुई हैं। रूपए की गिरती कीमत, बढ़ती उत्पादन लागत कुछ ऐसे कारण हैं जिसके कारण दाम बढ़ाना जरूरी हो गया है।' हुंडई से पहले टोयोटा, मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू ने भी नए साल में अपनी कारों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें : नए साल में दो फीसदी महंगी होने जा रही हैं मर्सिडीज़ कारें

was this article helpful ?

Write your कमेंट

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience