• English
  • Login / Register

ऑटो एक्सपो में ऑडी लाई प्रोलॉग कॉन्सेप्ट

संशोधित: फरवरी 05, 2016 04:58 pm | sumit

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

जर्मन लग्जरी कार कंपनी ऑडी ने प्रोलॉग कॉन्सेप्ट को भी ऑटो एक्सपो दिखाया। शो के दौरान इस भारी-भरकम लग्ज़री कार ने खूब तारीफ बटोरी। प्रोलॉग को ऑडी की नई डिजायन पर बनाया गया है। यह कार स्पोर्टी, हल्के डिजायन और क्वाट्रो ऑल व्हील ड्राइव का कॉम्बिनेशन है। ऑडी प्रोलॉग को लग्जरी कूपे के तौर पर बाजार में उतारा जाएगा।

प्रोलॉग का कॉन्सेप्ट,1989 में आई ऑडी 90 क्वाट्रो आईएमएसए जीटीओ रेस कार से प्रेरित है। इसके डिजायन में ओरिजनल ए8 और टीटी की झलक भी मिलती है। इसकी ज्यादा चौड़ाई और कम ग्राउंड क्लियरेंस इसे आकर्षक डिजायन देते हैं। हर नजरिए से प्रोलॉग एक टिपिकल ऑडी कार नजर आती है। जो अपने दमदार और नए डिजायन के बूते अपनी ब्रांड अपील को मजबूत करती है।

कूपे प्रोलॉग का फ्रंट काफी बोल्ड है। इसमें सिग्नेचर सिंगल-फ्रेम ग्रिल दी गई है। वहीं इसकी शार्प हैडलाइटों में लेजर और ऑडी मैट्रिक्स बीम टेक्नोलॉजी दी गई है। इसके साइड प्रोफाइल में लाइनें दी गई हैं। वहीं अग्रेसिव फेंडर यूआर-क्वाट्रो की याद दिलाता है। कार के पिछले हिस्से को भी अच्छी तरह से डिजायन किया गया है। पीछे की बजाए आगे की ओर निकला बूट कवर इसे याट (नाव) सा लुक देता है।

पावर स्पोसिफिकेशन की बात करें तो प्रोलॉग कॉन्सेप्ट में 4.0 लीटर का टीएफएसआई इंजन दिया गया है। यह इंजन 605 बीएचपी पावर और 753 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन की मदद से केवल 3.7 सेकंड में ही ये कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पा लेती है। इसमें  8-स्पीड टिप-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो में आई नई ऑडी ए4

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience