ऑटो एक्सपो में आई नई ऑडी ए4
प्रकाशित: फरवरी 05, 2016 12:00 pm । saad । ऑडी ए4 2015-2020
- 15 Views
- Write a कमेंट
जर्मन लग्जरी कार कंपनी ऑडी ने अपनी स्टार कार नई ए4 को ग्रेटर नोयडा में चल रहे ऑटो एक्सपो-2015 में शोकेस किया है। यह ए4 का अपडेट वर्जन है। इसे एमएलबी ईवो प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसकी संभावित कीमत 38 लाख रूपये होगी। नई ए4 की बॉडी और पैनल्स को बनाने में हल्के मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। इस वजह से इस कार पुराने मॉडल से 120 किलोग्राम कम वजनी है।
नई ए4 के एक्सटीरियर और इंटीरियर में काफी बदलाव किए गए हैं। इसे कंपनी की लेटेस्ट डिजायन थीम पर बनाया गया है। इस डिजायन की झलक ऑडी टीटी, आर-8 और नई ऑडी क्यू7 में भी दिखाई देती है।
नई ए4 के बंपर और अलॉय व्हील का डिजायन पहले की तरह हैं। वहीं हैडलैंप क्लस्टर और टेललैंप्स को नया स्टाइल दिया गया है। इन्हें पहले के मुकाबले शॉर्प लुक दिया गया है। इंटीरियर की बात करें तो केबिन में 6.5 इंच की स्क्रीन वाला एमएमआई नेविगेशन सिस्टम दिया गया है, पीछे वाली सीट के लिए 9 इंच की स्क्रीन और कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ इंटरफेस समेत कई फीचर्स दिए गए हैं।
नई कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं हैं। यह पुराने मॉडल जैसा ही है। नई ए4 में भी 2.0 लीटर का डीज़ल और 1.8 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन क्रमशः 174 बीएचपी और 167 बीएचपी की पावर जनरेट करने में सक्षम है। नई ए4 का मुकाबला नई बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज़, मर्सिडीज सी-क्लास और जगुआर एक्सई से होगा।
यह भी पढ़ें :
ऑटो एक्सपो में लॉन्च हुई ऑडी आर-8, कीमत 2.47 करोड़ रूपए
ऑटो एक्सपो में लॉन्च हुई ऑडी ए-8 एल सिक्योरिटी, कीमत 9.15 करोड़ रूपए
0 out ऑफ 0 found this helpful