• English
  • Login / Register

क्या खासियतें समाई हैं नई हुंडई सेंटा-फे में, जानिये यहां

संशोधित: मार्च 29, 2018 01:01 pm | raunak

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

2019 Hyundai Sanat Fe

हुंडई ने जिनेवा मोटर शो-2018 में चौथी जनरेशन की सेंटा-फे से पर्दा उठाया है। भारत में इसे 2019 में लाॅन्च किया जा सकता है। नई सेंटा को इंपोर्ट करके भारत में बेचा जाएगा। इसकी कीमत 30 लाख रूपए के आसपास हो सकती है। इसका मुकाबला स्कोडा कोडिएक, फाॅक्सवेगन टिग्वाॅन, फोर्ड एंडेवर और टोयोटा फॉर्च्यूनर से होगा। क्या खासियतें समाई हैं नई सेंटा-फे में, जानिये यहां...

2019 Hyundai Santa Fe

  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे एक पेट्रोल और दो डीज़ल इंजन में उतारा जाएगा। पेट्रोल वेरिएंट में 2.4 लीटर का इंजन मिलेगा, जो 185 पीएस की पावर और 241 एनएम का टाॅर्क देगा। डीज़ल वेरिएंट में दो इंजनों का विकल्प मिलेगा। एक 2.2 लीटर का इंजन होगा। दूसरा 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन होगा, जो दो पावर ट्यूनिंग के साथ आएगा। एक की पावर 150 पीएस और टाॅर्क 397 एनएम होगा, जबकि दूसरे की पावर 182 पीएस और टाॅर्क 397 एनएम होगा। भारत आने वाली नई सेंटा-फे को 2.2 लीटर डीज़ल इंजन में उतारा जा सकता है। इस में 8-स्पीड आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स दिया जा सकता है।
  • नई सेंटा-फे में हुंडई का एचटीआरएसी आॅल-व्हील-ड्राइव सिस्टम आएगा।
  • सुरक्षा के लिए इस में एक्टिव सेफ्टी फीचर मिलेंगे, इस लिस्ट में ब्लाइंड स्पाॅट कोलिजन वार्निंग, फाॅरवर्ड कोलिजन-अवोइडेंस असिस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट, रियर ओक्यूपेंट अलर्ट, सेफ्टी एग्जिट असिस्ट और स्पीड लिमिट इंफो फंक्शन शामिल है।
  • नई सेंटा-फे में छह एयरबैग आएंगे। मुकाबले में मौजूद स्कोडा कोडिएक में 9 एयरबैग दिए गए हैं।

डिजायन और फीचर

2019 Hyundai Santa Fe

नई सेंटा-फे का डिजायन काफी शार्प और आकर्षक है, यह पहले से ज्यादा दमदार नज़र आ रही है।

2019 Hyundai Santa Fe

2019 सेंटा-फे को हुंडई की नई डिजायन थीम पर तैयार किया गया है, इसी डिजायन थीम पर हुंडई कोना को भी तैयार किया गया है। हाइलाइटर के तौर पर इस में स्प्लिट हैडलैंप्स और बड़ी कास्केडिंग ग्रिल दी गई है।

2019 Hyundai Santa Fe

ग्रिल और डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटों के चारों तरफ मोटी क्रोम पट्टी दी गई है। हैडलैंप्स को बंपर के ऊपर की तरफ पोजिशन किया गया है। इस में दो प्रोजेक्टर लैंप्स और टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। काॅर्नरिंग लाइटों को बंपर से थोड़ा नीचे रखा गया है।

2019 Hyundai Santa Fe

साइड वाले हिस्से में ध्यान दें तो यहां कई कर्व लाइनें दी गई है, जो आगे वाले हिस्से से शुरू होती है और पीछे की तरफ जाकर घुल-मिल जाती है। नई सेंटा-फे के विंडो एरिया को बढ़ाया गया है।

2019 Hyundai Santa Fe

नई सेंटा-फे में 18 और 19 इंच के व्हील दिए जा सकते हैं। अगर आप बड़े पहियों का विकल्प चुनेंगे तो आपको 235.55 क्राॅस-सेक्शन टायर मिलेंगे। पुराने माॅडल में 18 इंच के व्हील पर 235/60 क्राॅस-सेक्शन टायर दिए गए थे। व्हीलआर्च को चौड़ा और चौकोर डिजायन दिया गया है। कार के चारों ओर बाॅडी क्लेडिंग दी गई है, इस मामले में यह पुराने माॅडल से मिलती है।

2019 Hyundai Santa Fe

अब चलते हैं पीछे वाले हिस्से की तरफ... पीछे वाले हिस्से का डिजायन पुराने माॅडल से मिलता-जुलता है। इस में रैप-अराउंड एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं।

2019 Hyundai Santa Fe

लैंप्स सेटअप का लेआउट आगे वाले हिस्से से मिलता है। यहां बंपर के ऊपर इंडिकेटर्स और रिवर्स लैंप्स दिए गए हैं। पुरानी सेंटा-फे की तरह इस में भी ट्विन एग्जाॅस्ट पाइप दिए गए हैं।

2019 Hyundai Santa Fe

अब बढ़ते हैं केबिन की ओर... केबिन का लेआउट पूरी तरह से नया है। इसका लेआउट पहले से ज्यादा आकर्षक और दमदार है।

2019 Hyundai Santa Fe

डैशबोर्ड को नए सिरे से डिजायन किया गया है। इसके ऊपर वाले हिस्से को विंग शेप में रखा गया है, यह फ्रंट डोर पैड तक फैला हुआ है।

2019 Hyundai Santa Fe

इस में 8.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम लगा है, जो एंड्राॅयड आॅटो और एपल कारप्ले समेत कई कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा। मोबाइल चार्ज करने के लिए इस में वायरलैस चार्जिंग पैड दिया गया है। पीछे वाले पैसेंजर की सुविधा के लिए सेकेंड रो में दो फास्ट चार्जिंग पोर्ट दिए गए हैं।  

2019 Hyundai Santa Fe

फ्रंट सीट को 10 तरह से पावर एडजस्ट किया जा सकता है।

2019 Hyundai Santa Fe

एनालाॅग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 8.0 इंच हैड्स-अप डिस्प्ले दी गई है।

2019 Hyundai Santa Fe

बूट स्पेस 625 लीटर है।

2019 Hyundai Santa Fe

कद-काठी

  पुरानी सेंटा-फे नई सेंटा-फे
लंबाई 4690 एमएम 4770 एमएम (+80 एमएम)
चौड़ाई 1880 एमएम 1890 एमएम (+10 एमएम)
ऊंचाई 1690 एमएम 1680 एमएम (-10 एमएम)
व्हीलबेस 2700 एमएम 2765 एमएम (+65 एमएम)
ग्राउंड क्लीयरेंस 185 एमएम 185 एमएम

इंजन और परफाॅर्मेंस

  पुरानी सेंटा-फे नई सेंटा-फे
इंजन क्षमता 2.2 लीटर सीआरडीआई डीज़ल 2.2 लीटर सीआरडीआई डीज़ल
पावर 197 पीएस 197 पीएस
टाॅर्क 420 एनएम 436 एनएम
गियरबाॅक्स 6-स्पीड एमटी/एटी 6-स्पीड एमटी/8-स्पीड एटी

यह भी पढें : ऑटो एक्सपो-2018 में पेश हुई ये टॉप-5 एसयूवी

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience