इन चार सीएनजी कार में मिल रहा है सनरूफ फीचर का ऑप्शन, आप भी डालिए एक नजर

प्रकाशित: दिसंबर 04, 2023 03:07 pm । स्तुतिटाटा अल्ट्रोज़

  • 263 Views
  • Write a कमेंट

Tata Altroz, Tata Punch, Hyundai Exter, and Maruti Brezza

भारत में सीएनजी कार खरीदने में अब आपको किसी तरह का समझौता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह ऑप्शन अब प्रीमियम हैचबैक और एसयूवी जैसी महंगी कारों में भी मिलने लगा है। अब सीएनजी कारों में टचस्क्रीन सिस्टम, ऑटोमेटिक एसी और सनरूफ जैसे कई दमदार फीचर्स भी मिलने लगे हैं। यहां हमनें चार सीएनजी कारों की लिस्ट तैयार की है जिसमें सिंगल-पेन सनरूफ का ऑप्शन मिलता है, जिस पर आप भी डालिए एक नजर:

टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी

Tata Altroz

टाटा अल्ट्रोज़ इस लिस्ट की इकलौती प्रीमियम हैचबैक कार है, जिसमें सीएनजी का ऑप्शन मई 2023 में शामिल किया गया था। इस हैचबैक कार के सीएनजी वर्जन में सिंगल-पेन सनरूफ भी दिया गया है जो इसमें मिड वेरिएंट एक्सएम+ (एस) से मिलना शुरू होता है। इस वेरिएंट की कीमत 8.85 लाख रुपये है।

अल्ट्रोज कार के टॉप सीएनजी वेरिएंट में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक एसी, वायरलेस चार्जर और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा और कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

अल्ट्रोज़ सीएनजी कार में ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है जिसके चलते इसमें 210 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इस गाड़ी में 2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल सीएनजी इंजन दिया गया है जो सीएनजी मोड पर 73.5 पीएस की पावर और 103 एनएम का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।

यह भी पढ़ें: टेस्ला साइबरट्रक इन खास एसेसरीज के साथ नजर आएगा और भी धांसू, ऑफ रोडिंग के दौरान आएंगी काफी काम

टाटा पंच सीएनजी

Tata Punch CNG

अल्ट्रोज़ की तरह ही टाटा पंच सीएनजी कार में भी सनरूफ का ऑप्शन दिया गया है। हालांकि, पंच सीएनजी में सनरूफ केवल अकंपलिश्ड डैज़ल एस वेरिएंट में ही मिलता है जिसकी कीमत 9.68 लाख रुपये है।

टाटा पंच सीएनजी माइक्रो एसयूवी में 7-इंच टचस्क्रीन, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और ऑटोमेटिक एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

पंच सीएनजी में भी ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है जिसके चलते इसमें 210 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। अल्ट्रोज़ की तरह ही इस कार में भी 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल-सीएनजी इंजन दिया गया है जो सीएनजी मोड पर 73.5 पीएस की पावर और 103 एनएम का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

हुंडई एक्सटर सीएनजी

Hyundai Exter

हुंडई एक्सटर कार में लॉन्चिंग से ही सीएनजी का ऑप्शन मिलता है। इस माइक्रो एसयूवी कार में सिंगल-पेन सनरूफ एसएक्स सीएनजी वेरिएंट के साथ दिया गया है जिसकी कीमत 9.06 लाख रुपये है।

हुंडई एक्सटर कार के इस वेरिएंट में भी 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑटोमेटिक एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जबकि सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सटर इस लिस्ट की इकलौती सीएनजी कार है जिसमें 6 एयरबैग दिए गए हैं।

एक्सटर में 1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल-सीएनजी इंजन दिया गया है जो सीएनजी मोड पर 69 पीएस की पावर और 95.2 एनएम का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।

यह भी पढ़ें: भारत में दिसंबर 2023 में लॉन्च होंगी ये तीन नई कार, देखिए पूरी लिस्ट

मारुति ब्रेजा सीएनजी

Maruti Brezza

मारुति ब्रेजा भारत की इकलौती सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार है जिसमें सीएनजी का ऑप्शन दिया गया है। इसमें सिंगल-पेन सनरूफ का ऑप्शन टॉप से नीचे वाले जेडएक्सआई सीएनजी वेरिएंट के साथ दिया गया है जिसकी कीमत 12 लाख रुपये है।

मारुति ब्रेजा सीएनजी में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर आर्केमि साउंड सिस्टम और ऑटोमेटिक एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग और रियर पार्किंग कैमरा दिया गया है।

मारुति की इस कॉम्पेक्ट एसयूवी कार के सीएनजी वर्जन में 1.5-लीटर पेट्रोल-सीएनजी इंजन दिया गया है जो 88 पीएस की पावर और 121.5 एनएम का टॉर्क (सीएनजी मोड पर) देता है। इस इंजन के साथ इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

यह भारत की चार सीएनजी कारें हैं जिनमें सिंगल-पेन सनरूफ का ऑप्शन दिया गया है। आप इनमें से किसे चुनना पसंद करेंगे और क्यों? हमें कमेंट सेक्शन में बताएं।

यह भी देखेंः टाटा अल्ट्रोज ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा अल्ट्रोज़ पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience