एमजी कॉमेट ईवी Vs टाटा टियागो ईवी Vs सिट्रोएन ईसी3 : स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

संशोधित: अप्रैल 26, 2023 01:36 pm | स्तुति | एमजी कॉमेट ईवी

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

एमजी की इस छोटी इलेक्ट्रिक कार को एक फीचर लोडेड वेरिएंट में पेश किया गया है

एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। इस 2-डोर ईवी का सीधा मुकाबला किसी भी कार से नहीं है, लेकिन कीमत के मोर्चे पर इसकी टक्कर टाटा टियागो ईवी और सिट्रोएन ईसी3 के एंट्री-लेवल मॉडल से है।

MG Comet EV

यहां हमने कॉमेट ईवी का कंपेरिजन मुकाबले में मौजूद कारों से किया है तो चलिए जानते हैं कौनसी कार ज्यादा बेहतर साबित होती है:

साइज

MG Comet EV Side
Citroen eC3 Side

एमजी कॉमेट ईवी 

टाटा टियागो ईवी 

सिट्रोएन ईसी3

लंबाई 

2,974 मिलीमीटर 

3,769 मिलीमीटर 

3,981 मिलीमीटर 

चौड़ाई 

1,505 मिलीमीटर 

1,677 मिलीमीटर 

1,733 मिलीमीटर 

ऊंचाई 

1,640 मिलीमीटर 

1,536 मिलीमीटर 

1,604 मिलीमीटर 

व्हीलबेस 

2010

2450

2540

बूट स्पेस 

240 लीटर 

315 लीटर 

यहां कॉमेट ईवी सबसे छोटी कार है। इसकी लंबाई 3000 मिलीमीटर से भी कम है, जबकि ऊंचाई सभी कारों के मुकाबले ज्यादा है। साइज़ के मामले में सिट्रोएन ईसी3 यहां सबसे बड़ा मॉडल है, यह गाड़ी टियागो ईवी से भी बड़ी है जो कि इस कंपेरिजन की दूसरी सबसे बड़ी कार है।

बैटरी पैक व रेंज

MG Comet EV Charging Port

स्पेसिफिकेशन 

एमजी कॉमेट ईवी  

टाटा टियागो ईवी 

सिट्रोएन ईसी3 

बैटरी 

17.3 केडब्ल्यूएच 

19.2 केडब्ल्यूएच 

24 केडब्ल्यूएच 

29.2 केडब्ल्यूएच 

पावर 

42 पीएस 

61 पीएस 

75 पीएस 

57 पीएस 

टॉर्क 

110 एनएम 

110 एनएम 

114 एनएम 

142 एनएम 

रेंज 

230 किलोमीटर 

250 किलोमीटर 

315 किलोमीटर 

320 किलोमीटर 

सिट्रोएन ईसी3 कार में सबसे बड़ा बैटरी पैक लगा है और इस गाडी की रेंज भी सबसे ज्यादा है। लेकिन, इसका पावर आउटपुट टाटा टियागो ईवी के स्मॉल बैटरी पैक वर्जन से कम है। इस मामले में ईसी3 का सीधा मुकाबला टाटा टियागो ईवी के बड़े बैटरी पैक वाले वेरिएंट्स से है।

यह भी पढ़ें: एमजी कॉमेट ईवी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 7.98 लाख रुपये से शुरू

वहीं, कॉमेट ईवी में सबसे छोटा बैटरी पैक लगा हुआ है। इस गाड़ी का मुकाबला टाटा टियागो ईवी के स्मॉल बैटरी पैक वाले वेरिएंट्स से है।

Tata Tiago EV Battery Pack

इस कंपेरिजन में टाटा टियागो ईवी इकलौती कार है जिसमें दो बैटरी पैक ऑप्शंस दिए गए हैं।

फीचर्स व सेफ्टी

MG Comet EV Cabin

कॉमन फीचर्स 

एमजी कॉमेट ईवी 

टाटा टियागो ईवी 

सिट्रोएन ईसी3 

 

  • स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल
  • ड्यूल-फ्रंट एयरबैग
  • एबीएस के साथ ईबीडी
  • रिवर्स पार्किंग सेंसर
  • रियर पार्किंग कैमरा

 

  • ड्यूल-इंटीग्रेटेड 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले
  • मैनुअल एसी
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

 

  • 7- इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले 
  • ऑटोमेटिक एसी 
  • क्रूज कंट्रोल
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

 

  • 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले
  • मैनुअल एसी
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

एमजी कॉमेट इलेक्ट्रिक में बाकी दोनों कारों के मुकाबले बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जबकि टियागो ईवी में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। कॉमेट ईवी और ईसी3 कार में वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले फीचर दिया गया है, जबकि टियागो ईवी में वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले मिलता है।

यह भी पढ़ें: एमजी कॉमेट ईवी में मिलेंगे ये कलर ऑप्शन, जल्द होगी लॉन्च

सुरक्षा के मामले में इन तीनों ही कारों में ड्यूल-फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर और रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि, कॉमेट ईवी और टियागो ईवी में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) फीचर भी मिलता है।

कीमत 

MG Comet EV Rear
Tata Tiago EV Rear

एमजी कॉमेट ईवी 

टाटा टियागो ईवी 

सिट्रोएन ईसी3 

7.98 लाख रुपये से शुरू 

8.69 लाख रुपये से 11.99 लाख रुपये 

11.50 लाख रुपये से 12.76 लाख रुपये 

सभी कीमतें इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम के अनुसार हैं। 

इस इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर एमजी कॉमेट ईवी भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बन गई है। इस गाड़ी की कीमत टाटा टियागो ईवी से कम रखी गई है और यह सिट्रोएन ईसी3 के मुकाबले भी ज्यादा सस्ता ऑप्शन है।

यह भी देखेंः एमजी कॉमेट ईवी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एमजी कॉमेट ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience