मारुति की कारें जनवरी 2022 से फिर होंगी महंगी
प्रकाशित: दिसंबर 03, 2021 11:07 am । सोनू । मारुति स्विफ्ट 2021-2024
- 1.2K Views
- Write a कमेंट
मारुति 2021 के आखिर में जानकारी दे सकती है कि वास्तव में कितनी प्राइस बढ़ेगी।
मारुति ने जानकारी दी है कि वह जनवरी 2022 से अपनी सभी कारों की प्राइस में इजाफा करेगी। कंपनी ने अभी यह नहीं बताया है कि कौनसी कार कितनी महंगी होगी। मारुति के अलावा कई दूसरी कंपनियां भी अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ा सकती है।
मारुति द्वारा जारी स्टेटमेंट के अनुसार कारों की प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ गई है जिसके चलते कारों की प्राइस में इजाफा करने का फैसला लिया गया है। 2021 में भी मारुति ने तीन बार कारों की रेट बढ़ाई थी। पहली बार जनवरी, दूसरी बार अप्रैल और तीसरी बार सितंबर में मारुति की कारें महंगी हुई थी। हमारा मानना है कि 2022 में भी कंपनी की गाड़ियां कई बार महंगी हो सकती है।
वर्तमान में मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में कुल 14 कारें बिक्री के लिए उपलब्ध है जिनमें ईको, ऑल्टो800, एस-प्रेसो, वैगनआर, सेलेरियो, स्विफ्ट, डिजायर, इग्निस, बलेनो, सियाज, अर्टिगा, एक्सएल6, विटारा ब्रेजा और एस-क्रॉस शामिल है। किस कार के कौनसे वेरिएंट की प्राइस कितनी बढ़ेगी इसकी जानकारी अभी कंपनी ने नहीं दी है। उम्मीद है कि इसकी डिटेल कंपनी 2021 के आखिरी तक दे सकती है।
मारुति की योजना भारत में 2022 में आठ नई कारें लॉन्च करने की है जिनमें नई ऑल्टो, बलेनो, विटारा ब्रेजा और एक्सएल6 शामिल है। नई ब्रेजा को टेस्टिंग के दौरान पडल शिफ्टर्स और इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ देखा गया है।
0 out ऑफ 0 found this helpful