फॉक्सवेगन लाएगी सब 4-मीटर क्रॉसओवर, टाटा नेक्सन को देगी टक्कर
संशोधित: अप्रैल 26, 2018 06:21 pm | raunak
- 21 Views
- Write a कमेंट
फॉक्सवेगन इन दिनों एक सब 4-मीटर क्रॉसओवर पर काम कर रही है। फॉक्सवेगन की लैटिन अमेरिकन सब्सीडेयरी ने इसकी पुष्टि की है। फॉक्सवेगन कारों की रेंज में इसे टी-क्रॉस के नीचे पोजिशन किया जाएगा। इसका मुकाबला होंडा डब्ल्यूआर-वी, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और टाटा नेक्सन से होगा।
सब 4-मीटर क्रॉसओवर फॉक्सवेगन ग्रुप के एमक्यूबी ए0 प्लेटफार्म पर तैयार होगी, इसी प्लेटफार्म पर नई पोलो, वेंटो/रैपिड, टी-क्रॉस और स्कोडा विज़न एसयूवी को भी तैयार किया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसका प्रोडक्शन मॉडल साल 2020 तक आएगा।
सब 4-मीटर क्रॉसओवर को किस नाम से उतारा जाएगा, इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई कोई जानकारी नहीं दी है। कुछ लोगों का मानना है कि ये नई क्रॉस पोलो हो सकती है, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि कंपनी नया मॉडल भी उतार सकती है।
फॉक्सवेगन टी-क्रॉस की बात करें तो इसे साल के आखिर तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतारा जाएगा। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और रेनो कैप्चर से होगा।
यह भी पढें :
0 out ऑफ 0 found this helpful