• English
    • Login / Register

    सेल्स रिपोर्टः मारूति सुज़ु़की की बिक्री 8.5 प्रतिशत बढ़ी, निर्यात घटा

    प्रकाशित: जनवरी 04, 2016 06:57 pm । sumit

    24 Views
    • Write a कमेंट

    Maruti Suzuki Registers Sales Growth of 8.5% in December

    मारूति सुज़ुकी ने दिसम्बर, 2015 की की बिक्री रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी की सेल्स में 8.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि डोमेस्टिक सेल्स में 13.5 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। मारूति सुज़ुकी ने बीते महीने में कुल 1,11,333 कारें बेची है, जबकि पिछले साल दिसम्बर, 2014 में यह संख्या 98,109 ही थी। दूसरी ओर, एक्सपोर्ट में 33.1 प्रतिशत की कमी भी देखने को मिली है।

    मारूति के यूटीलिटी माॅडल्स की बिक्री में भी 11.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है जिसमें मारूति अर्टिगा व जिप्सी भी शामिल है। सबसे अधिक बढ़ोतरी सूपर काॅम्पेक्ट सेगमेंट में देखने को मिली है जिसमें 11.5 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इस सेगमेंट में शामिल स्विफ्ट डिजायर की 3,614 कारें पिछले महीने में बेची गई हैं, जबकि दिसम्बर, 2014 में यह आंकड़ा 1,676 तक सीमित था।

    Maruti Baleno

    एक्सपोर्ट (निर्यात) होने वाली कारों की बात करें तो दिसम्बर, 2014 में कुल 11,682 कारें एस्पोर्ट की गई थी जो पिछले महीने 7,816 यूनिट पर आ गया। दूसरी ओर, यूरोपियन मार्केट में मारूति बलेनो को एक्सपोर्ट करने का प्लान पहले ही बन चुका है। संभावना जताई जा रही है इसे इस साल एक्सपोर्ट किया जाएगा।
    अब आते हैं मारूति सुजु़की की साल 2015 की आॅवरआॅल सेल्स रिपोर्ट पर तो पिछले साल के मुकाबले इस साल कंपनी की सेल्स में 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी ने इस साल कुल 10,68,846 कारें बेची है, जबकि साल, 2014 में यह आंकड़ा 9,45,703 यूनिट ही था। 2015 के एक्सपोर्ट आंकड़ों में भी 5.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। मारूति ने इस साल 96,888 कारों का निर्यात किया है, जबकि पिछले 2014 में यह संख्या  92,171 ही थी। कंपनी की बिक्री बढ़ाने में हाल ही में लाॅन्च हुई मारूति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस कार ने लाॅन्चिंग के दो महीने में अच्छी खासी संख्या में ग्राहकों को आकर्षित किया है।

    यह भी पढ़ें

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience